21 लाख के टमाटर बीच सड़क से हुए गायब, कर्नाटक से जयपुर जा रहा ट्रक लापता

By अंजली चौहान | Updated: July 31, 2023 15:38 IST2023-07-31T15:38:08+5:302023-07-31T15:38:57+5:30

जयपुर जा रहे टमाटरों से भरा ट्रक गायब हो गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tomatoes worth 21 lakh disappeared from the road truck going from Karnataka to Jaipur missing | 21 लाख के टमाटर बीच सड़क से हुए गायब, कर्नाटक से जयपुर जा रहा ट्रक लापता

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsकर्नाटक से जयपुर जा रहे टमाटरों का ट्रक लापता पुलिस कर रही मामले की जांच 21 लाख के थे टमाटर

जयपुर: इन दिनों देश में लाल टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। दाम बढ़ने से आम लोगों को जहां परेशानी हो रही वहीं व्यापारियों को इससे तगड़ा मुनाफा हो रहा है। इस बीच, खबर आ रही है कि टमाटरों से भरा ट्रक बीच सड़क से गायब हो रहा है और आंशका है कि ये टमाटर चोरी हो गए हैं।

दरअसल, कर्नाटक के कोलार से राजस्थान के जयपुर जा रहे 21 लाख के टमाटरों से भरा ट्रक लापता हो गया है। कोला के महत ट्रांसपोर्ट का ट्रक 27 जुलाई को निकला लेकिन अभी तक जयपुर नहीं पहुंचा है। 

गौरतलब है कि यह घटना देश भर में टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक, कोलार में मंडी मालिक ने ट्रक और टमाटर गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि दो व्यापरियों ने 27 जुलाई को कोला एपीएमसी यार्ड से राजस्थान के जयपुर तक टमाटर ले जाने के लिए ट्रक बुक किया था। 

ट्रक डाइवर पर शक 

पुलिस के अनुसार, ट्रक का मालिक वाहन और उसका माल गायब होने के बाद से ड्राइवर से संपर्क करने में असमर्थ है। पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक और क्लीनर पर वाहन और टमाटर दोनों चुराने का संदेह है।

फिलहाल आगे की जांच चल रही है। पुलिस जल्द से जल्द मामले से सुलझाने की कोशिश कर रही है। 

बता दें कि इसी तरह के एक मामले में, जुलाई में कर्नाटक के हसन जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर एक खेत से 1.5 लाख रुपये के टमाटर चुरा लिए थे और भाग गए थे।

पुलिस को दी शिकायत में किसान ने बताया कि जब वह अपने खेत पर पहुंचा तो देखा कि उसकी उपज गायब है. किसान के मुताबिक, चोर करीब 50-60 बैग लेकर खेत में घुसे और उनमें करीब डेढ़ लाख के टमाटर भरे और तुरंत भाग गए।

Web Title: Tomatoes worth 21 lakh disappeared from the road truck going from Karnataka to Jaipur missing

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे