यूपी: बंदरों से खेतों को बचाने के लिए किसानों ने खरीदा भालू का पोशाक, जानवर बन ऐसे वानरों को डरा रहे किसान

By आजाद खान | Published: June 25, 2023 04:26 PM2023-06-25T16:26:36+5:302023-06-25T17:16:47+5:30

बंदरों के आतंक पर बोलते हुए एक किसान ने कहा है कि "हमने अधिकारियों से अपील की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसलिए हमने (किसानों) पैसे का योगदान दिया और अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए चार हजार रुपए में यह पोशाक खरीदी है।"

To save the fields from monkeys farmers bought bear dress Uttar Pradesh Lakhimpur Kheri | यूपी: बंदरों से खेतों को बचाने के लिए किसानों ने खरीदा भालू का पोशाक, जानवर बन ऐसे वानरों को डरा रहे किसान

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsयूपी में बंदरों ने काफी आंतक मचा रखा है।बंदरों से अपने खेत को बचाने के लिए किसान नए नए रास्ते अपना रहे है। वे उन्हे डराने के लिए भालू का पोशाक भी खरीदा है।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां पर किसानों ने एक भालू का पोशाक खरीदा है और वे इसे पहेन कर खेतों में बैठ रहे है। दरअसल, यहां के किसान बंदरो से काफी परेशान हो गए है और वे इनकी फसल बर्बाद न कर दे, इसलिए उन लोगों ने यह तरकीब निकाली है। 

भारी मात्रा में पेड़ों के कटे जाने के कारण आजकल बंदर खेत, गांव व कस्बे की ओर रूख कर रहे है जिससे लोगों का काफी परेशानी हो रही है। ये बंदर लोगों के खेतों को बर्बाद कर दे रहे है तो कई लोगों के घरों पर भी हमला कर वहां से खाने पीने के सामान उठा ले जा रहे है। 

तस्वीरों में क्या दिखा

न्यूज एजेंसी पर जारी तस्वीरों में यह देखा गया है कि एक किसान भालू का पोशाक पहने हुए खेतों में बैठा हुआ है। यही नहीं इस किसान के कई और फोटो सामने आए हैं जिसमें वह पोशाक में कभी खेतों में बैठा नजर आया है तो कभी उसे खेतों में खड़ा देखा गया है। बता दें कि इस तरह से पोशाक से किसान अपने गन्ने के फसल को बंदरों द्वारा बर्बाद होने से बचा रहा है। 

किसानों ने क्या कहा

मामले में बोलते हुए किसान ने कहा है कि इलाके में करीब 40 से 50 बंदर घूम रहे है और वे इनके फसलों को बर्बाद कर रहे है। किसान ने बताया कि वे इस घटना को लेकर प्रशासन से शिकायत भी की थी लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने अंत में यह उपाय लगाया है। 

उसने बताया कि सभी किसानों ने मिलकर इस पोशाक को खरीदा है और इससे वे बंदरों को डराने व उसे खेतों से भगाने में कामयाब भी हो रहे है। किसान ने बताया कि वे इस पोशाक को बाजार से चार हजार में खरीदे है। 
 

Web Title: To save the fields from monkeys farmers bought bear dress Uttar Pradesh Lakhimpur Kheri

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे