Tik Tok स्टार का ड्रामा, सुसाइड करने के लिए चढ़ा होटल की 10वीं मंजिल पर, वीडियो शेयर कर कही ये बात
By पल्लवी कुमारी | Updated: September 23, 2019 13:55 IST2019-09-23T13:55:11+5:302019-09-23T13:55:11+5:30
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टिकटॉक स्टार अरमान मलिक उर्फ संदीप गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है। उसके खिलाफ दिल्ली के निहाल विहार में मामला दर्ज है।

Tik Tok स्टार का ड्रामा, सुसाइड करने के लिए चढ़ा होटल की 10वीं मंजिल पर, वीडियो शेयर कर कही ये बात
टिकटॉक स्टार अरमान मलिक उर्फ संदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में अरमान मलिक को इमारत की 10वीं मंजिल पर देखा जा सकता है और वो वहां से आत्महत्या करने की धमकी दे रहे हैं। ये घटना सोमवार (23 सितंबर) की सुबह 9 बजे की है। अरमान मलिक को सुबह 9 बजे दिल्ली के सिग्नेचर होटल की 10वीं फ्लोर से उतारा गया है। अरमान मलिक 22 सितंबर को दोपहर दो बजे से 10वीं फ्लोर की छत पर चढ़े हुये थे। अरमान मलिक ने इस वीडियो को अपने टिकटॉक अकाउंट पर भी शेयर किया है। अरमान मलिक के टिकटॉक पर पांच मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अरमान मलिक का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
अरमान मलिक ने इसके साथ ही एक लैटर भी शेयर किया है। जिसमें वो अपनी आत्महत्या के लिये अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। टिकटॉक पर शेयर वीडियो में अरमान मलिक कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसा करने का फैसला अपनी पत्नी और बहन की वजह से उठाया है। उनका कहना है कि उन लोगों ने मिलकर उसे एक रेप केस में फंसा दिया है। टिकटॉक पर शेयर किये गये पन्नों पर भी उन्होंने इस बात का जिक्र किया है।
पुलिस जब अरमान को रेस्क्यू करने पहुंची तो अरमान ने पुलिस के सामने शर्त रखी कि उसके ऊपर जो रेप के चार्च हैं, उसको हटा दिया जाये। हालांकि पुलिस ने किसी भी तरह अरमान को समझाकर वहां से उतार लिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरमान गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है। उसके खिलाफ दिल्ली के निहाल विहार में मामला दर्ज है। होटल वालों से मिली जानकारी के मुताबिक अरमान होटल में किसी महिला मित्र के साथ आया था। पुलिस पूरे मामले की जांत कर रही है।