पार्टनर की तलाश में बाघ ने तय किया 2000 किलोमीटर का सफर, ट्वीटर पर लोगों ने पूछे मजेदार सवाल

By रजनीश | Published: March 7, 2020 02:23 PM2020-03-07T14:23:43+5:302020-03-07T14:25:24+5:30

इंसान कई बार अपने पार्टनर के चक्कर में कुछ ऐसा कर बैठते हैं जो सोचने पर मजबूर कर देता है। लेकिन अब एक टाइगर की कहानी सामने आई है

Tiger walked for 2000 Kms for finding a suitable partner Was being continuously monitored | पार्टनर की तलाश में बाघ ने तय किया 2000 किलोमीटर का सफर, ट्वीटर पर लोगों ने पूछे मजेदार सवाल

फोटो क्रेडिट: ट्वीटर/@ParveenKaswan/

Highlightsवन विभाग के अधिकारी प्रवीन ने बताया कि मार्च 2019 में इस टाइगर के गले में एक रेडियो डिवाइस भी लगाई है। इस टाइगर को अपने लिए पार्टनर तलाशते हुए सालभर का समय हो रहा है।

प्यार की तलाश दुनिया में हर किसी को हमेशा से रही है। ये प्यार माता-पिता, बीवी, बच्चे, दोस्त, रिश्तेदार प्रेमी-प्रेमिका किसी का भी हो सकता है। इसके साथ ही जीवन में हर किसी को एक अच्छे पार्टनर की तलाश भी रहती है। इंसान तो अपने लिए बेहतरीन पार्टनर की तलाश करते हैं लेकिन जानवरों के बारे में कई लोगों को लगता है कि वो किसी को भी अपना पार्टनर बना लेते हैं। अगर आपको भी ऐसा लगता है तो आज आपका ये मानना गलत साबित हो जाएगा जब आप एक बाघ की असलियत जानेंगे..

सोशल मीडिया में एक बाघ की कहानी वायरल हो रही है जिसमें बताया गया है कि वह अपने लिए बेहतरीन पार्टनर की तलाश में लगभग 2000 किलोमीटर की यात्रा कर चुका है। इस बाघ की कहानी वन विभाग के अधिकारी प्रवीन कसावन ने ट्वीट कर बताई है।

प्रवीन ने ट्वीट में लिखा है कि एक बाघ खेतों, जंगलों, नहरों और सड़कों को पार करते हुए अपने लिए बेहतरीन पार्टनर की तलाश करने के लिए 2000 किलोमीटर का सफर तय किया। उन्होंने यह भी बताया कि बाघ दिनभर आराम करता है और रात में सफर करता है। 

बताया जा रहा है कि यह बाघ तेलंगाना के अदिलबाद के पास स्थित टिपेश्वर वन अभ्यारण्य से चलकर महाराष्ट्र के ज्ञानगंगा जंगल में पहुंच गया है।

वन विभाग के अधिकारी प्रवीन ने यह भी बताया कि मार्च 2019 में इस टाइगर के गले में एक रेडियो डिवाइस भी लगाई है। जिसकी मदद से जीपीएस ट्रैकर के जरिए इसको लगातार ट्रैक किया जाता है। देखा जाए तो इस टाइगर को अपने लिए पार्टनर तलाशते हुए सालभर का समय हो रहा है।

प्रवीन के ट्वीट करने के बाद लोगों ने कई ट्वीट कर उनसे कई मजेदार सवाल भी किए और प्रवीन ने उसी अंदाज में लोगों के ट्वीट्स के जवाब भी दिए..

एक ट्वीटर यूजर ने पूछ की ये टाइगर मांगलिक है क्या तो प्रवीन ने जवाब में लिखा कि थोड़ा चूजी है बस
 

एक दूसरे यूजर ने पूछ कि दिस इज ऑसम, लेकिन मेन बात तो बताया नहीं, पार्टनर मिली की नहीं। इसके जवाब में प्रवीन ने लिखा तलाश अभी जारी है।

एक यूजर ने लिखा टाइगर के लिए टिंडर की जरूरत है। आपको बता दें कि टिंडर एक डेटिंग एप है।

एक यूजर ने टाइगर का नाम पूछा तो प्रवीन ने बताया कि उसका नाम TWLS-T1-C1 है।

Web Title: Tiger walked for 2000 Kms for finding a suitable partner Was being continuously monitored

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :weirdअजब गजब