बीजेपी ने पाकिस्तान में खोली पहली शाखा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, जानें क्या है सच
By पल्लवी कुमारी | Updated: August 20, 2019 11:38 IST2019-08-20T11:19:25+5:302019-08-20T11:38:07+5:30
सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर पर इस वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि बीजेपी ने अपने प्रचार-प्रसार के लिए पाकिस्तान में भी अपनी शाखा खोल ली है।

बीजेपी ने पाकिस्तान में खोली पहली शाखा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, जानें क्या है सच
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की पहली शाखा पाकिस्तान में भी खुल चुकी है। वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि बीजेपी ने पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान में अपनी शाखा की एक इकाई खोली है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग बीजेपी का झंडा लहरा रहे हैं। इसके साथ ही बीजेपी के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। वीडियो में कुछ बुर्का पहने महिलाओं को भी देखा जा सकता है। वीडियो में यह भी लिखा हुआ आ रहा है कि ये भारत नहीं पाकिस्तान का ब्लूचिस्तान है।
वीडियो को एक वेरिफाइड यूजर अतूल कुशवाहा ने भी ट्वीट किया है। अतूल कुशवाहा ने वीडियो को ट्वीट करते हुआ लिखा है, ''भाजपा की पाकिस्तान मे पहली शाखा खुल चुकी है। भारत में तो अक्सर गद्दार भारतीय पाकिस्तानी झंडे लहराते रहे है पर आज तबियत खुश हो गई ये दृश्य देखकर।'' अतूल कुशवाहा ने अपने ट्विटर यूजर पर अपनी पहचान बताते हुये लिखा है कि वो बीजेपी के लिये काम करते हैं। अतूल कुशवाहा के इस ट्वीट को हजार लोगों ने लाइक किया है।
भाजपा की पाकिस्तान मे पहली शाखा खुल चुकी है । भारत मे तो अक्सर ग़द्दार भारतीय पाकिस्तानी झंडे लहराते रहे है पर आज तबियत ख़ुश हो गई ये दृश्य देखकर । pic.twitter.com/Zg8yfde1Fr
— Atul Kushwaha (@UP_Silk) August 11, 2019
वीडियो को ट्विटर के साथ-साथ फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो फेक है
वीडियो में, 'यह सुना जा सकता है कि लोग सोफी साहब के समर्थन में नारे लगा रहे हैं।' जब आप इस वीडियो को गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको कई वीडियो मिलेंगे। जिसमें एक दम इसी तरह का जुलूस देखा जा सकता है। गूगल पर जो वीडियो मिला है, उसमें ये कहा जा रहा है कि कश्मीर के अनंतनाग से बीजेपी उम्मीदवार सोफी यूसुफ ने अपना नामांकन भरा (दाखिल) है।
Bar bar Modi sarkar
— Sofi yousuf (@sofi_yousuf) March 30, 2019
Har bar Modi Sarkar #PhirEkBaarModiSarkar#LokSabhaElections2019@narendramodi@PMOIndia@AmitShah@Ramlal@rammadhavbjp@ImAvinashKhanna@RavinderBJPJK@AshokKoul59@dograjournalist@iamrohit2104@rpsinghkhalsa@BJP4JnKpic.twitter.com/XLyvptGjLA
इस वीडियो को लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान शूट किया गया था जब अनंतनाग से बीजेपी उम्मीदवार सोफी यूसुफ ने अपना नामांकन दाखिल किया था। युसूफ ने खुद 30 मार्च 2019 को उसी जुलूस का वीडियो ट्वीट किया था। ये वीडियो जिस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है वो दावा झूठा है।

