Watch Video: आपने अभी तक नहीं देखा होगा ऐसा रहस्यमयी 'प्यारा हरा' सांप, थाईलैंड के पफ-फेस वॉटर स्नेक का वीडियो खूब हो रहा है वायरल

By आजाद खान | Published: March 14, 2022 02:16 PM2022-03-14T14:16:42+5:302022-03-14T15:47:30+5:30

Thailand Furry Green Snake: वीडियो में यह देखा जा रहा है कि कैसे यह रहस्यमय सांप प्लेट में ज़िग-ज़ैग तरीके से तैर रहा है।

Thailand Furry Green Snake video is viral Sakon Nakhon old local name Tu see full mysterious video | Watch Video: आपने अभी तक नहीं देखा होगा ऐसा रहस्यमयी 'प्यारा हरा' सांप, थाईलैंड के पफ-फेस वॉटर स्नेक का वीडियो खूब हो रहा है वायरल

फोटो सोर्स: साभार यूट्यूब

Highlightsथाईलैंड के निवासियों ने एक रहस्यमय सांप को देखा है। इस सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने इसे पफ-फेस वॉटर स्नेक का नाम दिया है।

Thailand Furry Green Snake: सोशल मीडिया पर आजकल एक हरे रंग के रहस्यमय सांप का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आम तौर पर लोग सांप से खूब डरते हैं और इससे दूरी बनाए रहते हैं, लेकिन देखने में काफी प्यारा यह सांप सबको अपने ओर खिंचने में कामयाब हो रहा है। लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं और इसका वीडियो भी बनाकर शेयर कर रहे हैं। दरअसल, थाईलैंड के एक इलाके में एक रहस्यमय सांप को देखा गया है जिसके बाद स्थानीय निवासी ने उसे वहां से निकाल कर साफ पानी में रख कर उसे देखने लगे हैं। 

सांप के बदन पर लहरा रहे हैं पत्तों के समान चीजें

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया है कि कैसे एक हरे रंग का सांप पानी से भरे हुए एक प्लेट में तैर रहा है। वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि यह सांप प्लेट के पानी में  ज़िग-ज़ैग तरीके से तैर रहा है और अपनी जीभ बार-बार बाहर निकाल रहा है। सांप के बदन पर हरे रंग के पत्तों के समान दिखाई दे रहे हैं जो उसके तैरते समय पानी में खूब लहरा रहे हैं। सांप के बदन पर लगे पत्तों के समान चीजे काफी खूबसूरत लग रहे हैं। 

ऐसे मिला है यह थाईलैंड वाला रहस्यमय सांप

जानकारी के मुताबिक, थाईलैंड में एक 49 वर्षीय स्थानीय व्यक्ति तू ने 26 फरवरी को सखोन नखोन प्रांत में अपने घर के पास गंदे पानी में दो फीट लंबे जीव को देखा था। इसके बाद उस शख्स ने उसे गंदे पानी से निकाल कर एक साफ पानी वाले प्लेट में रख दिया था। इस वीडियो में यह वह प्लेट में तैरता दिखाई दे रहा है। न्यूज़फ्लेयर के अनुसार, वहां के लोग इसे पफ-फेस वॉटर स्नेक के नाम से बुला रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि इसके शरीर पर हरे रंग के दिखने वाला पत्ते के समान चीज काई है जो लंबे समय तक उथले और चट्टानी दरारों में छिपने के कारण जम गया है। यह सांप लंबे समय तक चट्टानों में अपने शिकार के लिए छुपा था जिसके कारण उसके शरीर पर काई जम गई थी। 

Web Title: Thailand Furry Green Snake video is viral Sakon Nakhon old local name Tu see full mysterious video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे