ये तो गजब है! बॉस पर आया इतना गुस्सा कि तेल के गोदाम में महिला ने लगा दी आग

By विनीत कुमार | Updated: December 11, 2021 19:16 IST2021-12-11T19:06:55+5:302021-12-11T19:16:29+5:30

थाईलैंड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला कर्मचारी अपने बॉस से इतना नाराज थी कि उसने उस तेल के गोदाम में ही आग लगा दी, जहां वह काम करती थी।

Thailand Employee angry with boss 'Blows up oil Warehouse' | ये तो गजब है! बॉस पर आया इतना गुस्सा कि तेल के गोदाम में महिला ने लगा दी आग

महिला कर्मचारी ने गुस्से में तेल के गोदाम में लगी दी आग (फोटो- वीडियो ग्रैब)

ऑफिस में अगर आप भी अपने बॉस से नाराज से गुस्से में हैं तो उससे निपटने के कई तरीके हो सकते हैं पर थाईलैंड में एक कर्मचारी ने जो किया, उसके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे। यहां एक महिला कर्मचारी ने कथित तौर पर तेल के 'गोदाम' को इसलिए उड़ा दिया क्योंकि वह अपने बॉस के रवैये को लेकर गुस्से में थी।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार 38 साल की एन स्रिया ने कथित तौर पर एक कागज में आग लगाई और इंधन के कंटेनर में फेंक दिया। यह घटना नाखोन पैथम प्रांत की है। कागज फेंकने के बाद यहां प्रापाकोर्ट तेल गोदम में भयंकर आग लग गई।

रिपोर्ट के अनुसार महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है उसने आगजनी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल भी कर ली है। उसने दावा किया कि वह अपने नियोक्ता पीपात उनगप्राकोर्न से तंग आ गई थी। उसकी 'शिकायतों' से वह तनाव में थी और इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया।

सीसीटीवी फुटेज में गोदाम के पास दिखी महिला

महिला कर्मचारी स्रिया गोदाम के प्रमुख के तौर पर यहां काम करती है। सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि महिला कंटेनरों की एक पंक्ति के पीछे जाने से पहले हाथ में एक कागज का टुकड़ा रखे हुए है।

एक और क्लिप सामने आई है जिसमें गोदाम में सबसे ऊपर लपटें दिखाई दे रही हैं। इस गोदाम में हजारों गैलन तेल के टैंकर रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि आग की इस घटना से 40 मिलियन THB (1.2 मिलियन अमरीकी डालर) का नुकसान हुआ। टैंकों में ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैल गया था।

इस बीच 40 से अधिक दमकल गाड़ियों ने आग बुझाने का काम किया। वीडियो फुटेज में अग्निशामक गाड़ी पानी छिड़कते नजर आ रहे हैं।

वहीं, मेजर जनरल चोमचाविन पुरथानोन ने कहा, 'यह दूसरी बार है जब इस कारखाने से आग लगी है। महिला नौ साल से प्रापकोर्न ऑयल के लिए काम कर रही थी। उसने कहा कि उसके बॉस रोज उससे काम को लेकर शिकायत करते थे और हर दिन तनाव देते थे। महिला को अंदाजा नहीं था कि गुस्से में उठाया गया यह कदम इतने बड़े नुकसान की वजह बनेगा।

Web Title: Thailand Employee angry with boss 'Blows up oil Warehouse'

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे