चलते झूले में हुआ कुछ ऐसा कि सीट से अचानक उछल उछलकर नीचे गिरने लगे लोग, देखें वायरल वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 5, 2019 16:14 IST2019-12-05T16:14:18+5:302019-12-05T16:14:18+5:30
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन थीम राइड का लोग आनंद उठा रहे थे। इसी बीच राइड जैसे ही ऊपर से नीचे आ रहा था, अचानक से पांच लोग झूले से कूदकर नीचे आ गए।

चलते झूले में हुआ कुछ ऐसा कि सीट से अचानक उछल उछलकर नीचे गिरने लगे लोग, देखें वायरल वीडियो
थाईलैंड के एक मेले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मेले झूले में बैठे लोगों के साथ एक अजीब सा हादसा हुआ, जिसका वीडियो ट्विटर पर कई लोगों ने शेयर किया है। हादसा थाईलैंड के कार्निवाल में अम्यूजमेंट राइड के दौरान हुआ। चलते झूले से अचानक लोग सीट से लोग अपने आप नीचे गिरने लगे।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन थीम राइड का लोग आनंद उठा रहे थे। इसी बीच राइड जैसे ही ऊपर से नीचे आ रहा था, अचानक से पांच लोग झूले से कूदकर नीचे आ गए। जिसके बाद वहां पर खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
⚠️Video: Revelers escaped serious injuries when they were thrown from a fairground ride on to the floor after the safety bars came loose at a carnival in Thailand pic.twitter.com/i1bq738Amh
— CGTN (@CGTNOfficial) December 2, 2019
वीडियो को वहां के लोकल मीडिया वालों ने ट्विटर और फेसबुक पर भी शेयर किया है। जांचे के बाद पता चला कि सेफ्टी बार्स ढीले होने के कारण ये हादसा हुआ। हालांकि इस हादसे में लोगों को ज्यादा गंभीर चोटे नहीं आई हैं। CGTN, जिसने वीडियो शेयर किया है, उसके मुताबिक हादसे के बाद ऑपरेटर ने मशीन को फौरन बंद कर दिया। जिससे बाकी लोग गिरने से बच पाए।