चलते झूले में हुआ कुछ ऐसा कि सीट से अचानक उछल उछलकर नीचे गिरने लगे लोग, देखें वायरल वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 5, 2019 16:14 IST2019-12-05T16:14:18+5:302019-12-05T16:14:18+5:30

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन थीम राइड  का लोग आनंद उठा रहे थे। इसी बीच राइड जैसे ही ऊपर से नीचे आ रहा था, अचानक से पांच लोग झूले से कूदकर नीचे आ गए।

Thailand carnival fairground ride video goes viral when safety bars came loose | चलते झूले में हुआ कुछ ऐसा कि सीट से अचानक उछल उछलकर नीचे गिरने लगे लोग, देखें वायरल वीडियो

चलते झूले में हुआ कुछ ऐसा कि सीट से अचानक उछल उछलकर नीचे गिरने लगे लोग, देखें वायरल वीडियो

Highlightsवायरल वीडियो थाईलैंड के कार्निवाल का है। वीडियो को वहां के लोकल मीडिया वालों ने ट्विटर और फेसबुक पर भी शेयर किया है।

थाईलैंड के एक मेले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मेले झूले में बैठे लोगों के साथ एक अजीब सा हादसा हुआ, जिसका वीडियो ट्विटर पर कई लोगों ने शेयर किया है। हादसा थाईलैंड  के कार्निवाल में अम्यूजमेंट राइड  के दौरान हुआ। चलते झूले से अचानक लोग सीट से लोग अपने आप नीचे गिरने लगे। 

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन थीम राइड  का लोग आनंद उठा रहे थे। इसी बीच राइड जैसे ही ऊपर से नीचे आ रहा था, अचानक से पांच लोग झूले से कूदकर नीचे आ गए। जिसके बाद वहां पर खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

वीडियो को वहां के लोकल मीडिया वालों ने ट्विटर और फेसबुक पर भी शेयर किया है। जांचे के बाद पता चला कि सेफ्टी बार्स ढीले होने के कारण ये हादसा हुआ। हालांकि इस हादसे में लोगों को ज्यादा गंभीर चोटे नहीं आई हैं। CGTN, जिसने वीडियो शेयर किया है, उसके मुताबिक हादसे के बाद ऑपरेटर ने मशीन को फौरन बंद कर दिया। जिससे बाकी लोग गिरने से बच पाए। 

Web Title: Thailand carnival fairground ride video goes viral when safety bars came loose

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे