तेलंगाना के पहले गे कपल ने बड़े धूमधाम से रचाई शादी, मां-बाप के साथ दोस्तों ने भी दिया खुश रहने का आशीर्वाद

By आजाद खान | Updated: December 20, 2021 16:13 IST2021-12-20T16:10:49+5:302021-12-20T16:13:49+5:30

गे कपल के परिवार वालों ने उनको आशीर्वाद देकर इस शादी की शुभकामनाएं दी।

telangana news first gay couple of state married by sharing ring friends and family gives blessing for happy life | तेलंगाना के पहले गे कपल ने बड़े धूमधाम से रचाई शादी, मां-बाप के साथ दोस्तों ने भी दिया खुश रहने का आशीर्वाद

तेलंगाना के पहले गे कपल ने बड़े धूमधाम से रचाई शादी, मां-बाप के साथ दोस्तों ने भी दिया खुश रहने का आशीर्वाद

Highlightsतेलंगाना का यह पहला मामला है जहां एक गे कपल की शादी करने की खबर सामने आई है। इस शादी को एक एलजीबीटीक्यू समुदाय ने आयोजित किया था।शादी से कपल के परिवार वाले भी काफी खुश है।

जरा हटके: तेलंगाना में एक गे कपल द्वारा शादी रचाने और उनके मां बाप के आशीर्वाद भी देने की खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक, कपल एक दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे थे और इस साल को यादगार बनाने के लिए उन लोगों ने बड़े ही धूम धाम से अपनी शादी रचाई। उन लोगों ने शादी से पहले बैचलर पार्टी का भी आयोजन किया था जिसने वे एक बैचलर की तरह दिखाई दिए। बता दें कि इन दोनों की शादी एक एलजीबीटीक्यू समुदाय ने आयोजित करवाई थी। वहीं इनके इस शादी के संपन्न हो जाने के बाद यह कहा जा रहा है कि तेलंगाना में किसी गे कपल की यह पहली शादी है। शादी के बाद कपल के साथ उसके परिवार वाले भी काफी खुश हैं।

कुछ ऐसे गे कपल ने किया शादी 

31 वर्षीय गे कपल सुप्रियो चक्रवर्ती और 34 के अभय डांग ने शादी करते हुए एक दूसरे को अंगूठियां पहनाईं और बड़े ही धूमधाम से शादी की। यह शादी तेलंगाना के एक रिसॉर्ट में आयोजित किया गया था जिसमें कपल के परिवार वालों के साथ उनके दोस्त भी इसमें शामिल थे। बता दें कि इस शादी को एक एलजीबीटीक्यू समुदाय के कार्यकर्ता सोफिया डेविड ने आयोजित किया था। 

कपल बना तेलंगाना का पहला समलैंगिक जोड़ा

बताया जा रहा है कि ये कपल तेलंगाना के पहले समलैंगिक जोड़े के रुप में सामने आए हैं। इससे पहले राज्य में कोई और ऐसी शादी नहीं रचाई थी। कपल ने अपने शादी से पहले एक बैचलर पार्टी की भी इंतेजाम किया था जिसमें वे खूब मस्ती भी किए थे। कपल ने अपनी बैचलर पार्टी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस पार्टी में दोनों ने ग्रूम टू बी का टैग भी पहना हुआ था। 

Web Title: telangana news first gay couple of state married by sharing ring friends and family gives blessing for happy life

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे