Video: गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में घुसा कोबरा सांप, डरकर चिल्लाने लगीं लड़कियां, देखें फिर क्या हुआ
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 18, 2020 18:27 IST2020-01-18T18:26:38+5:302020-01-18T18:27:06+5:30
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फिलहाल, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

फोटो- एएनआई
तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में स्थित भरतियार विश्वविद्यालय के लड़कियों के हॉस्टल में एक कोबरा सांस घुस आया। जिसके बाद लड़कियां घबराकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
वीडियों में आपको एक कोबरा सांप बाथरूम में लगे वॉशबेसिन पर चढ़ता हुआ दिखाई देता है। जिसके बाद अचानक से वह वहां पर लगे शीशे पर चढ़ने की कोशिश करता है। कोबरा सांप को हॉस्टल में देखकर लड़कियां घबरा गईं और शोर मचाने लगीं। देखें वीडियो...
#WATCH Tamil Nadu: A cobra entered into girls’ hostel of Bharathiar University campus in Coimbatore, earlier today. pic.twitter.com/qGRFy6lsOY
— ANI (@ANI) 18 जनवरी 2020
सामाचार एजेंसी एएनआई ने वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें एक काला लंबा कोबरा सांप बाथरूम में लगे वॉश बेसिन पर चढ़ता हुआ दिखाई देता है जिसके बाद वह वहां पर लगे शीशे के आस-पास घुमता हुआ दिखाई दे रहा है।
हॉस्टल की छात्राएं कोबरा सांप से डरकर चिल्लाने लगती हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फिलहाल, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।