तालिबान ने गर्भवती अफगान महिला पुलिसकर्मी को परिवार के सामने मारी गोली, हुई मौत : रिपोर्ट

By दीप्ती कुमारी | Published: September 6, 2021 02:04 PM2021-09-06T14:04:39+5:302021-09-06T14:07:01+5:30

अफगानिस्तान में तालिबान ने एक अफगान महिला पुलिसकर्मी को परिवार के सामने गोली मार दी और महिला पुलिसकर्मी 6 माह की गर्भवती थी ।

taliban shoots afghans policewoman in front of her family | तालिबान ने गर्भवती अफगान महिला पुलिसकर्मी को परिवार के सामने मारी गोली, हुई मौत : रिपोर्ट

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsतालिबान ने 6 माह की गर्भवती महिला पुलिसकर्मी की गोली मारकर की हत्या महिला को परिवार के सामने गोली मारी अफगानिस्तान के हेरात में महिलाओं ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया

काबुल :  अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के बाद  से ही वहां हालात ठीक नहीं है । खासकर महिलाओं की स्थिति ज्यादा दयनीय है । एक अफगान पत्रकार के अनुसार, तालिबान ने घोर प्रांत में एक अफगान महिला पुलिसकर्मी को उसके परिवार के सामने गोली मारकर हत्या कर दी ।

जानकारी के अनुसार, निगारा 6 महीने की गर्भवती थी और उसे उसके पति और बच्चों के सामने गोली मार दी गई थी । रविवार को एक स्पुतनिक संवाददाता ने बताया, महिलाओं ने इस डर से सिर और शरीर को ढंकना शुरू कर दिया कि तालिबान कहीं उन्हें इसकी सजा न दें  और उन्हें मार न दें । देश की वही स्थिति हो गई है , जो 1990 में थी कि अब वे वापस बिना हिजाब या बुर्का के बाहर नहीं निकल सकती है ।  

ये घटनाक्रम कुछ दिनों के बाद आया जब दर्जनों अफगान महिलाओं ने हेरात में विरोध प्रदर्शन किया और तालिबान द्वारा युद्ध से तबाह देश पर नियंत्रण करने के बाद सरकार के गठन में अधिकार और महिला प्रतिनिधित्व की मांग की । टोलो न्यूज ने बताया कि प्रदर्शनकारी तालिबान के शासन के तहत देश की राजनीतिक व्यवस्था से महिलाओं को बाहर करने के खिलाफ नारों के साथ बैनर लेकर चल रहे थे।

तालिबान ने 20 वर्षों के बाद एक बार फिर अफगानिस्तान पर नियंत्रण कर लिया है । विशेषज्ञों का मानना ​​​​है कि तालिबान  के शासन के बाद अफगान महिलाओं को भविष्य अनिश्चित हो गया है ।  महिलाओं के मन में तालिबान को लेकर इतना डर है कि वह घर से बाहर निकलने में भी डर रही है । महिलाओं की शिक्षा, रोजगार और आजादी से जीवन जीने का अधिकार सबसे बड़ा मुद्दा है । 
 

Web Title: taliban shoots afghans policewoman in front of her family

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे