बाघ और भालू के बीच हुई खूंखार लड़ाई, वायरल हुआ वीडियो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 3, 2018 16:23 IST2018-03-03T10:45:20+5:302018-03-03T16:23:34+5:30
महाराष्ट्र के तबोला नेशनल पार्क में कुछ ऐसा देखने को मिला है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल सोशल पर एक रोमांचित करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

बाघ और भालू के बीच हुई खूंखार लड़ाई, वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली, (3 मार्च): महाराष्ट्र के तबोला नेशनल पार्क में कुछ ऐसा देखने को मिला है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल सोशल पर एक रोमांचित करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाघ और भालू की लड़ाई को दिखाया गया है। महाराष्ट्र के ताडोबा नेशनल पार्क का ये वीडियो है।
एनडीटीवी के मुताबिक ये वीडियो बुधवार (28 फरवरी, 2018) दोपहर का है, वायरल हो रहे वीडियो में बाघ भालू के पीछा कर उस पर हमला करता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन भालू वापस पलटवार कर बाघ पर हमला कर देता है। और देखते ही देखते भालू को कुछ ही देर में बाघ अपने जबड़े से कपड़ लेता है। जिसके बाद दोनों की लड़ाई थोड़ी में कम पड़ती नजर आती है।
जिसके बाद भालू फिर से बाघ पर टूटता है और पटलवार करते हुए बाघ को लड़ाई से पीछे हटने पर मजबूर कर देता है। वायरल हो रहे इस वीडियो पर एनडीटीवी से बोम्बे फोरस्ट सफारी लॉज के चीफ नेचुरालिस्ट अक्षय कुमार ने बात की है। अक्षय ने पूरे प्रकरण पर कहा है कि ये बाघ करीब पार्क में करीब 7 साल से रह रहा है जिसका सभी के बीच अच्छा दबदबा है। घटना वाले दिन भालू पानी की तलाश में बाघ के इलाके में आ पहुंचा था, जिस कारण से बाघ ने उस पर हमला किया था।
आमतौर पर बाघ आक्रमण होते हैं लेकिन इस बार भालू ने उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है।उन्होंने बताया है कि बाग करीब पांच मिनट तक भालू को अपने कब्जे में लेने की कोशिश करता रहा लेकिन भालू के पलटवार के चलते वह ऐसा नहीं कर पाया। असल में यह लड़ाई करीब 15 मिनट तक चली। बाघ दहाड़ रहा था। यह एक गंभीर लड़ाई थी।