हवा में उड़कर घर के दूसरे माले में जा घुसी कार, भयानक थी स्पीड
By राहुल मिश्रा | Updated: January 18, 2018 16:30 IST2018-01-18T16:23:39+5:302018-01-18T16:30:13+5:30
इस घटना में एक अनियंत्रित स्पोर्ट्स कार तेज रफ़्तार से एक इमारत के दूसरे माले पर जा घुसी...

हवा में उड़कर घर के दूसरे माले में जा घुसी कार, भयानक थी स्पीड
अमेरिका के शहर दक्षिणी कैलिफोर्निया में घटी एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस घटना में एक अनियंत्रित स्पोर्ट्स कार तेज रफ़्तार से एक इमारत के दूसरे माले पर जा घुसी। तस्वीरों को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उस समय कार की स्पीड क्या रही होगी!
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के समय इस स्पोर्ट्स कार की गति काफी तेज थी, इसी वजह से कार के ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और कार उड़ते हुए सीधे जाकर इमारत के दूसरे माले में जा घुसी। इस दौरान जब कार इमारत से टकराई तो एक जोरदार धमाका हुआ जिसकी आवाज दूर तक सुनी गई।
हालांकि इतनी भयावह दुर्घटना के बावजूद कार का ड्राइवर और उसके साथ वाली सीट पर बैठा उसका साथी जिंदा बच निकला। जिन्हें सिर्फ मामूली चोटें ही आई हैं। बताया जा रहा है कि सूचना पाकर जब बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे तब तक कार से एक शख्स बाहर निकल चुका था, जबकि एक शख्स कार में ही फंसा हुआ था। ऑरेंज काउंटी फायर के प्रवक्ता कैप्टन स्टेफिन हॉर्नर के अनुसार, उन्हें कॉल पर जानकारी मिली थी कि सुबह 5.30 बजे के करीब ये हादसा हुआ।
यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद को गई। इसमें नजर आ रहा है कि बेहद तेज रफ्तार के बाद ड्राइवर ने कार पर कंट्रोल खो दिया। इसके बाद दूसरी सड़क पर लगे डिवाइडर से टकराकर कार हवा में उछल गई और सीधे सामने मौजूद दीवार से टकराई। बताया जा रहा कि दुर्घटना के वक्त कार की स;स्पीड करीब 200 किमी/घंटा रही होगी।
स्टेफिन हॉर्नर ने बताया कि जिस मंजिल में कार जाकर घुसी वहां कोई नहीं था क्योंकि वो एक खाली जगह थी जहां फाइल्स रखी रहती थीं।
Photos- Youtube Video Screen Shot
