VIDEO: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, देखें एक्सीडेंट का वीडियो

By संदीप दाहिमा | Updated: November 29, 2025 19:08 IST2025-11-29T19:08:42+5:302025-11-29T19:08:42+5:30

Speeding Car Hit Two Bike Riders: ओडिशा के पुरी ज़िले के पिपिली क्षेत्र में शुक्रवार को एक भयावह सड़क हादसा हो गया। दार्जीसाही चौक पर एक तेज रफ्तार कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और दाईं ओर मुड़ते हुए वहां खड़ी दो से तीन मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी।

Speeding Car Hit Two Bike Riders, Watch Accident Video | VIDEO: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, देखें एक्सीडेंट का वीडियो

VIDEO: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, देखें एक्सीडेंट का वीडियो

HighlightsVIDEO: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, देखें एक्सीडेंट का वीडियो

Speeding Car Hit Two Bike Riders: ओडिशा के पुरी ज़िले के पिपिली क्षेत्र में शुक्रवार को एक भयावह सड़क हादसा हो गया। दार्जीसाही चौक पर एक तेज रफ्तार कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और दाईं ओर मुड़ते हुए वहां खड़ी दो से तीन मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवारों के साथ-साथ आसपास खड़े लोग भी सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में कुल चार लोग गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार काफी तेज गति में थी और अचानक मुड़ने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे स्थित एक दुकान में घुस गई, जिससे वहां भी नुकसान हुआ। इस दर्दनाक घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर साझा किया गया है, जिसमें हादसे के क्षणों को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

English summary :
Speeding Car Hit Two Bike Riders, Watch Accident Video


Web Title: Speeding Car Hit Two Bike Riders, Watch Accident Video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे