बर्फीले जलाशय में गिरा कुत्ता, बचाने के लिए कूद पड़े दो पुलिस अधिकारी; इंटरनेट पर लोगों ने दी बहादुरी की दाद 

By आजाद खान | Updated: December 11, 2021 13:55 IST2021-12-11T13:50:29+5:302021-12-11T13:55:41+5:30

लोगों का कहना है कि इंसान हो या पशु सबके जीवन की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है और इसे दोनों पुलिस अधिकारियों ने बड़ी ही विनम्रतापूर्वक निभाया।

spanish police rescued and shared dog video from very icy and cold water video viral in social media | बर्फीले जलाशय में गिरा कुत्ता, बचाने के लिए कूद पड़े दो पुलिस अधिकारी; इंटरनेट पर लोगों ने दी बहादुरी की दाद 

बर्फीले जलाशय में गिरा कुत्ता, बचाने के लिए कूद पड़े दो पुलिस अधिकारी; इंटरनेट पर लोगों ने दी बहादुरी की दाद 

Highlightsयूरोपियन देश स्पेन में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।जीरो डिग्री से भी नीचे के तापमान पर एक जानवर को बचाने के लिए दोनों पुलिस अधिकारी कूद पड़े थे।पुलिस विभाग ने वीडियो फुटेज वायरल किया तो देखने वाले जांबाजी कोशिश की करने लगे सराहना।

विश्व: इंसानों और पशुओं का आपसी रिश्ता हमेशा लगाव का रहा है। यही वजह है कि दुनिया भर में आम लोग पशुओं को न केवल घरों में पालना पसंद करते हैं, बल्कि उनको अपने परिवार का हिस्सा भी समझते हैं। इंसानों का दुख भी पशु महसूस करते हैं और पशुओं का दुख इंसान महसूस करता है। यूरोपियन देश स्पेन में एक कुत्ता बर्फीले जलाशय में फंस गया और भीषण ठंड से कांपने लगा। इन दिनों वहां कड़ाके की ठंड पढ़ रही है। पुलिस के मुताबिक काफी देर से बाहर निकलने के लिए तड़प रहे कुत्ते को देखकर दो पुलिस अधिकारी उसको बचाने के लिए जलाशय में कूद गए और कुत्ते को सुरक्षित बाहर निकाल लाए। इस दौरान वे अधिकारी भी बुरी तरह ठंड से जूझते रहे।

पुलिस ने शेयर किया वीडियो

पुलिस ने इसका एक वीडियो जारी कर लोगों को इंसानियत का एक रूप दिखाया है। वीडियो फुटेज में दोनों अधिकारी ऊपर से कमर तक कपड़े उतारकर पानी में कुत्ते को बचा रहे हैं। जीरो डिग्री से भी नीचे के तापमान पर पानी में इस तरह कूदना काफी कठिन और साहसपूर्ण कार्य है। इतनी ठंड में पानी के अंदर रहने से जान जाने का भी खतरा रहता है। 

इंटरनेट पर हो रही पुलिस की खूब तारीफ

बहरहाल दोनों पुलिस अधिकारी और कुत्ता अब सुरक्षित हैं। इंटरनेट पर इस वीडियो को देखकर लोगों ने खुशी जताई है और दोनों पुलिसकर्मियों की जांबाजी कोशिश की सराहना की है। लोगों का कहना है कि इंसान हो या पशु सबके जीवन की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है और इसे दोनों पुलिस अधिकारियों ने बड़ी ही विनम्रतापूर्वक निभाया है।
 

Web Title: spanish police rescued and shared dog video from very icy and cold water video viral in social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे