दावा: मदरसों के बच्चों ने लगाए पीएम विरोधी नारे, वायरल हुआ वीडियो तो यूजर बोले- बचपन से ही इतनी नफरत

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 26, 2019 17:09 IST2019-12-26T17:09:32+5:302019-12-26T17:09:32+5:30

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर यह भी दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो पाकिस्तान की है। हालांकि इस बात की कोई पुष्टी नहीं है कि ये वीडियो कहां की है और ना ही इस बात की पुष्टी हो पाई है कि बच्चे मदरसे में शिक्षा ग्रहण करते हैं। 

social media claim Madrasa children in rally chant anti PM modi slogans | दावा: मदरसों के बच्चों ने लगाए पीएम विरोधी नारे, वायरल हुआ वीडियो तो यूजर बोले- बचपन से ही इतनी नफरत

दावा: मदरसों के बच्चों ने लगाए पीएम विरोधी नारे, वायरल हुआ वीडियो तो यूजर बोले- बचपन से ही इतनी नफरत

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे बच्चे मदरसा के हैं। वीडियो में बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। वीडियो में बच्चे गाना गाते हुए कह रहे हैं, 'मोदी मर गया सबके मुंह में रसगुल्ला, ममता बोले सुभान अल्लाह' । वीडियो को ट्विटर पर कई लोगों ने शेयर किया है। 

ऍक्टिवीस्ट रमेश सोलंकी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ये है मदरसा की शिक्षा। बचपन से ही इतनी नफरत।

एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ये पढ़ाया जा रहा है मदरसों में।

वहीं एक यूजर ने लिखा, बचपन से ही इतनी नफरत भरी जा रही है तो क्या होगा। आखिर एक तरफा भाईचारा कब तक चलेगा। 

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर यह भी दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो पाकिस्तान की है। हालांकि इस बात की कोई पुष्टी नहीं है कि ये वीडियो कहां की है और ना ही इस बात की पुष्टी हो पाई है कि बच्चे मदरसे में शिक्षा ग्रहण करते हैं। 

(नोट- ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और दावों के आधार पर लिखा गया है।) 

Web Title: social media claim Madrasa children in rally chant anti PM modi slogans

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे