दावा: मदरसों के बच्चों ने लगाए पीएम विरोधी नारे, वायरल हुआ वीडियो तो यूजर बोले- बचपन से ही इतनी नफरत
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 26, 2019 17:09 IST2019-12-26T17:09:32+5:302019-12-26T17:09:32+5:30
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर यह भी दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो पाकिस्तान की है। हालांकि इस बात की कोई पुष्टी नहीं है कि ये वीडियो कहां की है और ना ही इस बात की पुष्टी हो पाई है कि बच्चे मदरसे में शिक्षा ग्रहण करते हैं।

दावा: मदरसों के बच्चों ने लगाए पीएम विरोधी नारे, वायरल हुआ वीडियो तो यूजर बोले- बचपन से ही इतनी नफरत
ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे बच्चे मदरसा के हैं। वीडियो में बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। वीडियो में बच्चे गाना गाते हुए कह रहे हैं, 'मोदी मर गया सबके मुंह में रसगुल्ला, ममता बोले सुभान अल्लाह' । वीडियो को ट्विटर पर कई लोगों ने शेयर किया है।
ऍक्टिवीस्ट रमेश सोलंकी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ये है मदरसा की शिक्षा। बचपन से ही इतनी नफरत।
Yeh hai madrasa ki teaching
— Ramesh Solanki (@Rajput_Ramesh) December 25, 2019
' Modi mar gaya Sab ke muh ras gullah Mamata bole Subhan Allah'
Bachpan se hi itni nafrat 🤔 pic.twitter.com/lkuFaGydgh
एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ये पढ़ाया जा रहा है मदरसों में।
ये पढ़ाया जा रहा है मदरसों में❓❓
— कुंवर अजयप्रताप सिंह 🇮🇳 (@AjaySengar_) December 26, 2019
"मोदी मर गया सब के मुंह में रसगुल्ला ममता बोली सुभान अल्लाह"
ये है गंगा जमुना तहजीब ❓
आखिर एक तरफा भाईचारा कब तक चलेगा....❓❓🤔🤔
pic.twitter.com/ZIyD0k84aG
वहीं एक यूजर ने लिखा, बचपन से ही इतनी नफरत भरी जा रही है तो क्या होगा। आखिर एक तरफा भाईचारा कब तक चलेगा।
ये पढ़ाया जा रहा है मदरसों में❓❓
— Modi ki Diwani ( Any Doubt)💀☠💀☠ (@Yoshi88001) December 26, 2019
"मोदी मर गया सब के मुंह में रसगुल्ला ममता बोली सुभान अल्लाह"
बचपन से ही इतनी नफरत भरी जा रही है तो...
आखिर एक तरफा भाईचारा कब तक चलेगा....❓❓🤔🤔 pic.twitter.com/yo5z8DjI6g
ज़ब मदरसों मे बच्चो को यह शिखाया जाये
— Ashish Mehta (@ASHISHM38916044) December 26, 2019
" मोदी मर गया हाय अल्ला, ममता बोली सुब्हान अल्लाह, @ASHISHM38916044@AMISHDEVGAN@anjanaomkashyappic.twitter.com/onBqyNeDp6
मोमिनो को जंहा भी जिहाद का सुरक्षा कवच मिलता है ये उसी पार्टी के हो जाते है ।
— विजय ठाकुर 🇮🇳 (@2019vijaythakur) December 26, 2019
सुनिए #ममता#बांटेगी#रसगुल्लाhttps://t.co/dRKu9YT5Bj
बेटा..खेलने कूदने की उम्र में एक रसगुल्ले के लिए इतना कुछ बोल रहे हो!तुम्हारी कच्ची उम्र की ये बोली आगे चलकर बंदूक की गोली ही दे सकती है!ये खतरनाक ज़हर तुम्हारी कौम का भला नहीं कर सकता!और ना ममता से कोई रसगुल्ला दिलाएगा! https://t.co/Uh5Tn6yo16
— सिद्धी (@siddhiak) December 26, 2019
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर यह भी दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो पाकिस्तान की है। हालांकि इस बात की कोई पुष्टी नहीं है कि ये वीडियो कहां की है और ना ही इस बात की पुष्टी हो पाई है कि बच्चे मदरसे में शिक्षा ग्रहण करते हैं।
(नोट- ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और दावों के आधार पर लिखा गया है।)