'सेंगर व नित्यानंद के पर जवाब देने के बजाए भागीं मंत्री स्मृति ईरानी', सुरजेवाला ने वीडियो शेयर कर किया तंज

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 14, 2019 10:18 IST2019-12-14T10:18:06+5:302019-12-14T10:18:06+5:30

सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए आयोजित एक रैली के दौरान कहा था कि मोदी का 'मेक इन इंडिया' अब 'रेप इन इंडिया' बन गया है। जिसपर अब बीजेपी उनसे माफी की मांग कर रही है।

Smriti Irani ran instead of answering Sengar Nityananda on rape case video vira over rape in india | 'सेंगर व नित्यानंद के पर जवाब देने के बजाए भागीं मंत्री स्मृति ईरानी', सुरजेवाला ने वीडियो शेयर कर किया तंज

स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ऐसा बयान देकर ‘‘लोगों को भारत में आने और बलात्कार के लिये आमंत्रित कर रहे हैं जो घिनौनी बात है।'' राहुल गांधी ने भी संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘मैं इनसे कभी माफी मांगने वाला नहीं हूं।’’

रेप के मामलों को लेकर खबरों में आए राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार ( को कहा कि यह घृणित टिप्पणी है जहां ऐसे मामलों पर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है। भाजपा की महिला सांसदों ने खासतौर पर राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की। स्मृति ईरानी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उन्होंने (राहुल ने) महिलाओं के बलात्कार और उनकी पीड़ा को राजनीति के लिये इस्तेमाल किया। भारत की महिला इसका जवाब देने में सक्षम है।’’ इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वह उन्नाव और कठुआ रेप पर जवाब देने की बजाए चुप्पी साध लेती हैं।

इस वीडियो को शेयर कर राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा है, आदरणीय स्मृति जी, “क्योंकि आप केवल मंत्री नहीं, महिला भी हैं” इसलिए बलात्कार आरोपित भाजपा नेताओं सेंगर व नित्यानंद पर जबाब देने से भागें नहीं,आज चुनाव आयोग के बाहर ही बता दें। बलात्कारियों के खिलाफ कुछ न करने की नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए राहुल जी पर झूठा गुस्सा बंद करें।

इस वीडियो में स्मृति ईरानी से रिपोर्टर पूछ रहे हैं कि आप उन्नाव और कठुआ पर क्या बोलाना चाहती हैं लेकिन केंद्रीय मंत्री बिना जवाब दिए, किसी काम का बहाना बनाकर निकल जाती हैं। 

यहां पढ़ें स्मृति ईरानी ने और क्या कहा? 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ऐसा बयान देकर ‘‘लोगों को भारत में आने और बलात्कार के लिये आमंत्रित कर रहे हैं जो घिनौनी बात है। ऐसे बयान से कौन सहमत होगा।’’ स्मृति ने कहा कि वह चाहती हैं कि सोनिया गांधी उन्हें समझाएं कि ऐसे बयान के लिये भारतीय महिलाएं उन्हें क्षमा नहीं करेंगी और उन्हें करारा जवाब देंगी। उन्होंने कहा कि वह पुरूषों से पूछना चाहती हैं कि क्या आपने किसी नेता से ऐसा बयान देते सुना है ? क्या राहुल गांधी का बयान अपमानजनक है या नहीं ? राहुल गांधी को किसने भारत के लोगों का अपमान करने का अधिकार दिया ?

झारखंड विधानसभा चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने दिया था  'रेप इन इंडिया' वाला बयान

विवादों के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि वह माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। राहुल गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए आयोजित एक रैली के दौरान कहा था कि मोदी का 'मेक इन इंडिया' अब 'रेप इन इंडिया' बन गया है।

राहुल ने कहा कि झारखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक देश में भी जहां भी देखो रेप हो रहे हैं, बीजेपी के एक विधायक भी एक महिला से रेप के आरोपी हैं, लेकिन पीएम मोदी चुप हैं।

देखें राहुल गांधी का 'रेप इन इंडिया' वाला बयान 

Web Title: Smriti Irani ran instead of answering Sengar Nityananda on rape case video vira over rape in india

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे