शेहला राशिद ने कहा, 'डियर अमित शाह आप झूठे हैं, बंद कीजिए झूठ बोलना'
By पल्लवी कुमारी | Updated: September 30, 2019 12:22 IST2019-09-30T12:22:20+5:302019-09-30T12:22:20+5:30
शेहला राशिद जेएनयू छात्रसंघ की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। 31 वर्षीय शेहला फरवरी 2016 में जेएनयू में कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाने के बाद सुर्खियों में आई थीं।

शेहला राशिद ने कहा, 'डियर अमित शाह आप झूठे हैं, बंद कीजिए झूठ बोलना'
जम्मू ऐंड कश्मीर पीपल्स मूवमेंट (JKPM) पार्टी की नेता शेहला राशिद ने फिर अपने विवादित ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। शेहला राशिद ट्वीट करते हुए कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह आप झूठे हैं। 29 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए शेहला ने लिखा है- ''डियर अमित शाह आप झूठ हैं। आपका कहना है कि कश्मीर में लड़कियों की शादी 8 से 10 साल की उम्र में की जाती है, यह एक बहुत बड़ा झूठ है। कश्मीरी लड़कियां बहुत पढ़ी लिखी होती हैं। कश्मीरी लड़कियां उच्च शिक्षित हैं और शादी में अक्सर देरी होती है क्योंकि ज्यादातर परिवार एक कामकाजी बहू को पसंद करते हैं। बंद कीजिए झूठ बोलना ''
Dear @AmitShah you are a liar. Your assertion that girls in Kashmir are married off at the age of 8 - 10 is a HUGE lie! Kashmiri girls are highly educated and marriage is often delayed because most families prefer a working daughter-in-law! STOP LYING!https://t.co/jClkynItlW
— Shehla Rashid شہلا رشید (@Shehla_Rashid) September 29, 2019
शेहला राशिद ने यह ट्वीट एक रिसर्च पर छपी स्टोरी को रिट्वीट करते हुए किया है। वह रिसर्च केन्द्र सरकार द्वारा जारी की है। दिसमें दावा किया गया है कि कश्मीर में लड़कियों की शादी सबसे जल्द की जाती है।
शेहला राशिद अपने इस ट्वीट के बाद ट्रोल भी हो रही हैं। एक यूजर ने एक खबर को शेयर करते हुए लिखा है ये रिपोर्ट अखबार में भी छपा है, अमित शाह झूठे नहीं हैं।
This is why @Shehla_Rashid may be wrong and Home Minister @AmitShah@AmitShahOffice may be right. Please read this his report. And keep in mind the newspaper which has published it. #ChildMarriageshttps://t.co/kJgOCNBlyH
— Kumar Shakti Shekhar (@ShaktiShekhar) September 29, 2019
वहीं एक यूजर ने लिखा है कि आखिर क्यों कश्मीरी की उच्च शिक्षित लड़कियां पत्थरबाजी करती हैं?
@Shehla_Rashid Why were these highly educated Kashmiri girls involved in Stone Pelting? pic.twitter.com/ucMTy1lXg1
— Sameer Dubey (@sameerdbhakt) September 29, 2019
मिर्च लग गई है जब देश के बारे में अफवाह फैलाती है तब याद नही आता
— Sk aggarwal (@skaggarwal16) September 29, 2019
भारतीय सेना पर आरोप लगाकर विवादों में घिरी थीं शेहला राशिद
भारतीय सेना (आर्मी) पर आरोप लगाने के बाद शेहला राशिद की गिरफ्तारी की मांग भी उठी थी। शेहला राशिद ने कई ट्वीट कर आरोप लगाया था कि भारतीय सेना कश्मीरियों को बेवजह प्रताड़ित कर रही है। युवा लड़कों को पूछताछ के लिए उठाया जा रहा है और उन्हें जमकर टॉर्चर किया जा रहा है। जिसको भारतीय सेना ने झूठा बताकर खारिज कर दिया था।
