शशि थरूर का मोदी सरकार के खिलाफ तंजभरा ट्वीट, 'जिन्ना जीत जाएंगे', यूजर्स बोले- 'जिन्ना आपके गृह राज्य केरल में जीत रहे हैं, क्या आपने...'

By पल्लवी कुमारी | Published: January 27, 2020 12:54 PM2020-01-27T12:54:02+5:302020-01-27T12:54:02+5:30

शशि थरूर ने कहा है, 'सीएए के लागू होने के बाद ये जिन्ना की टू-नेशन थ्योरी को पूरा करने जैसा है। मैं यह नहीं कहता है कि जिन्ना जीत गए हैं लेकिन वो जीत रहे हैं। लेकिन अभी देश की जनता के पास विकल्प है कि वह जिन्ना वाला देश चाहते हैं या गांधी वाला देश।'

Shashi Tharoor tweet Jinnah's victory is complete if CAA leads to NRC see reaction | शशि थरूर का मोदी सरकार के खिलाफ तंजभरा ट्वीट, 'जिन्ना जीत जाएंगे', यूजर्स बोले- 'जिन्ना आपके गृह राज्य केरल में जीत रहे हैं, क्या आपने...'

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर शशि थरूर

Highlightsसीएए और एनआरसी के विरोध में देशभर में एक महीने से ज्यादा वक्त से प्रदर्शन जारी है।एक अन्य यूजर ने लिखा है, तो फिर क्यों शाहीन बाग वाले विरोध प्रदर्शनकारी जिन्ना वाली आजादी चाहते हैं।

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर देश में पिछले महीने से विरोध प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी सीएए और एनआरसी को लेकर कहा है, 'अगर सीएए के बाद एनआरसी लागू हो जाता है तो जिन्ना जीत जाएंगे।' शशि थरूर ने यह बात 26 जनवरी की देर रात को ट्वीट कर कहा। इसके साथ ही उन्होंने  एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर को भी शेयर किया है। जिसका शीर्षक भी हूबहू यही है।  

अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक शशि थरूर रविवार (26 जनवरी 2020) को जयपुर में थे। जयपुर में शशि थरूर ने 'लिटरेचर फेस्टिवल' में हिस्सा लिया था। यहीं सीएए और एनआरसी पर बात करते हुए शशि थरूर ने कहा कि अगर सीएए के बाद एनआरसी लागू होता है तो पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना जीत जाएंगे। 

शशि थरूर अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल भी हुए हैं। उनके ट्वीट के नीचे कई यूजर्स ने उनकी मोहम्मद अली जिन्ना वाली टिप्पणी की आलोचना की है। एक महिला यूजर ने लिखा है,  जिन्ना आपके गृह राज्य केरल में जीत रहे हैं। क्या आपने उन्हें रोकने की कोशिश की है?


एक अन्य यूजर ने लिखा है, तो फिर क्यों शाहीन बाग वाले विरोध प्रदर्शनकारी जिन्ना वाली आजादी चाहते हैं। सीएए के विरोध को लेकर दिल्ली का शाहीन बाग सुर्खियों में इसलिए है क्योंकि यहां तकरीबन एक महीने से महिलाएं सड़कों पर बैठकर विरोध कर रही हैं।

वहीं एक यूजर ने शशि थरूर से सवाल पूछा है कि आप लोगों को गुमराह क्यों कर रहे हैं?

देखें और प्रतिक्रियाएं

अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक शशि थरूर ने कहा है, 'सीएए के लागू होने के बाद ये जिन्ना की टू-नेशन थ्योरी को पूरा करने जैसा है। मैं यह नहीं कहता है कि जिन्ना जीत गए हैं लेकिन वो जीत रहे हैं। लेकिन अभी देश की जनता के पास विकल्प है कि वह जिन्ना वाला देश चाहते हैं या गांधी वाला देश। 

Web Title: Shashi Tharoor tweet Jinnah's victory is complete if CAA leads to NRC see reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे