पीएम मोदी को 'फादर ऑफ नेशन' बताने वाले ट्रंप के बयान पर शशि थरूर ने ली चुटकी, कहा- 'पिता बाद में पैदा हुआ और बच्चा पहले'

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 4, 2019 09:51 IST2019-10-04T09:51:29+5:302019-10-04T09:51:29+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिकी दौरे के वक्त उन्हें 'फादर ऑफ नेशन' बताया था। विपक्ष ने ट्रंप के इस बयान की काफी आलोचना की थी।

Shashi Tharoor comment on Donald Trump's 'Father of India' remarks video goes viral | पीएम मोदी को 'फादर ऑफ नेशन' बताने वाले ट्रंप के बयान पर शशि थरूर ने ली चुटकी, कहा- 'पिता बाद में पैदा हुआ और बच्चा पहले'

पीएम मोदी को 'फादर ऑफ नेशन' बताने वाले ट्रंप के बयान पर शशि थरूर ने ली चुटकी, कहा- 'पिता बाद में पैदा हुआ और बच्चा पहले'

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप ने सिर्फ पीएम मोदी को 'फादर ऑफ नेशन' ही नहीं बल्कि भारत का एल्विस प्रेस्ली तक बताया था। पीएम मोदी हाल ही में हाउडी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेने अमेरिका गए हुए थे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'फादर ऑफ नेशन' बताया था। जिसपर काफी विवाद हुआ था अब इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा है। शशि थरूर ने कहा, 'पिता बाद में पैदा हो और बच्चा पहले।'  शशि थरूर का ये बयान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। शशि थरूर के बायन वाले वीडियो क्लिप ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है। 

शशि थरूर ने किसी कार्यक्रम में कहा, 'शायद डोनाल्ड ट्रंप साहब को पता नहीं है कि भारत आजाद कब हुआ, 1947 में और मोदी जी की बर्थ डेट में शायद कुछ विवाद तो है..अब यह या तो 1949 या फिर 1950 है...तो काफी मुश्किल है कि पिता बाद में पैदा हो और बच्चा पहले।'

शशि थरूर ने कार्यक्रम में कहा, आपको पता है कि हमारे देश का राष्ट्रपिता कौन है। यह किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है। 

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के वक्त उन्हें 'फादर ऑफ नेशन' बताया था। द्विपक्षीय वार्ता में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की काफी तारीफ की थी। डोनाल्ड ट्रंप ने सिर्फ पीएम मोदी को 'फादर ऑफ नेशन' ही नहीं बल्कि भारत का एल्विस प्रेस्ली तक बताया था। 

Web Title: Shashi Tharoor comment on Donald Trump's 'Father of India' remarks video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे