ठळक मुद्देSeema Haider Latest Video: सीमा हैदर को पति सचिन से पढ़ाया हिंदी का पाठ
Seema Haider and Sachin Latest Video:सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर छाई हुई हैं, सीमा-सचिन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में सचिन सीमा को आवाज लगाकर क्लास में बुलाता है और एलकेजी में एडमिशन हो गया कहते हैं, इसके बाद सीमा हंसकर मुस्कुराती है और पेंसिल छीलने लगती है। इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोनों का चैनल शुरू कर दिया है। सीमा-सचिन का अलग और अनोखा अंदाज उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।