एयरपोर्ट पर जवानों को देखकर बच्चे ने दी सलामी, माता पिता की हो रही तारीफ

By वैशाली कुमारी | Updated: October 25, 2021 21:13 IST2021-10-25T21:08:06+5:302021-10-25T21:13:23+5:30

बच्चों को शुरुआत से जैसी शिक्षा दी जाएगी वे वैसा ही ग्रहण करेंगे और आगे चलकर यही उनके जीवन का हिस्सा बन जाएगा।

Seeing the soldiers at the airport, the child saluted | एयरपोर्ट पर जवानों को देखकर बच्चे ने दी सलामी, माता पिता की हो रही तारीफ

एयरपोर्ट पर जवानों को देखकर बच्चे ने दी सलामी, माता पिता की हो रही तारीफ

Highlightsसोशल मीडिया पर एक बड़ा ही खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा हैयह प्यारा सा वीडियो ट्विटर यूजर @MihirkJha ने शेयर किया

बच्चे मन के सच्चे, ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। बच्चों को शुरुआत से जैसी शिक्षा दी जाएगी वे वैसा ही ग्रहण करेंगे और आगे चलकर यही उनके जीवन का हिस्सा बन जाएगा। जिन बच्चों को शुरुआत से ही अच्छी शिक्षा और सबसे जरूरी बात की अच्छे संस्कार दिए जाते हैं वे निश्चित ही आगे चलकर नाम कमाते है और अपने काम से लोगों का दिल जीत लेते हैं।

अक्सर हम सोशल मीडिया पर तमाम ऐसी विडियोज देखते हैं जिसमें बच्चे तरह तरह के करतब, डांस और एक्टिंग करते दिखाई देते हैं। ये विडियोज हमारा मनोरंजन तो जरूर करती हैं लेकिन इनसे हम कुछ सीखते नहीं। लेकिन इन्हीं में से कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो अपने काम से सबका दिल जीत लेते हैं। 

सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप में एक छोटा बच्चा सीआईएसएफ जवान को सैल्यूट करता नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो बेंगलुरु एयरपोर्ट का है। बहुत से लोग क्लिप देखने के बाद भावुक हो गए। जहां कुछ यूजर्स ने बच्चे के माता-पिता की तारीफ की, जो उन्होंने उसे ऐसे संस्कार दिए। वहीं चंद यूजर्स ने कहा कि यह क्लिप देख उनके रोंगटे खड़े हो गए।

इस शोर्ट वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये छोटा बच्चा अपने पिता के साथ सड़क पार कर रहा होता है की तभी उसकी नज़र सीआईएसएफ वाहन पर पड़ती है। वाहन को देखकर छोटे बच्चे ने तुरंत वाहन में मौजूद जवानों को सैल्यूट किया, बच्चे के सैल्यूट के जवाब में जवानों ने भी प्यारी सी मुस्कान के साथ उसका जवाब दिया।

यह प्यारा सा वीडियो ट्विटर यूजर @MihirkJha ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आप उस सैनिक की जगह हैं! बेंगलुरु एयरपोर्ट से एक भावुक करने वाला क्लिप। बच्चे के माता पिता का भी शुक्रिया। बहरहाल इस वीडियो ने तमाम उन माता पिता के लिए सन्देश का काम किया है जो अपने बच्चों को कुछ दिनों के लाइम लाइट के लिए अपने संस्कारों से दूर कर रहे हैं।

Web Title: Seeing the soldiers at the airport, the child saluted

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे