वैज्ञानिकों को मिले एक हजार साल पुरानी महिला के अवशेष, बना दिया 'हूबहू चेहरा'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 4, 2019 15:37 IST2019-11-04T15:37:22+5:302019-11-04T15:37:22+5:30

रिपोर्ट्स के मुताबिक सैकड़ों वर्ष पहले वाइकिंग्स समुदाय पाया जाता था जिसका साम्राज्य लूटपाट के जरिए चलता था।

Scientists found the remains of a thousand-year-old woman, made a 'perfect face' | वैज्ञानिकों को मिले एक हजार साल पुरानी महिला के अवशेष, बना दिया 'हूबहू चेहरा'

वैज्ञानिकों को मिले एक हजार साल पुरानी महिला के अवशेष, बना दिया 'हूबहू चेहरा'

Highlightsनार्वे में वाइकिंग्स समुदाय की एक महिला के अवशेष मिले।कंकाल के अलावा उस समय के तीर, तलवार, भाला, कुल्हाड़ी समेत कई हथियार भी मिले

ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक नया कारनामा करके सबको चौंका दिया है। वैज्ञानिकों  को खुदाई में एक महिला के करीब 1 हजार साल पुराने अवशेष मिले थे। इन अवशेषों के आधार पर उसका चेहरा बना दिया है। माना जा रहा है कि यह ठीक वैसा है जैसा महिला 1 हजार साल पहले दिखती रही होगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सैकड़ों वर्ष पहले वाइकिंग्स समुदाय पाया जाता था जिसका साम्राज्य लूटपाट के जरिए चलता था। नार्वे में इसी समुदाय की एक महिला के अवशेष मिले तो वैज्ञानिकों ने उसका चेहरा बना दिया। यह अवशेष वाइकिंग ग्रेवयार्ड से मिले थे।

इस जगह से कंकाल के अलावा उस समय के तीर, तलवार, भाला, कुल्हाड़ी समेत कई हथियार भी मिले हैं। कहा जाता है कि वाइकिंग्स समुदाय की औरतें भी लूटपाट में पारंगत थी। वैज्ञानिकों को जिस महिला की खोपड़ी मिली है उसके सिर पर घाव का निशान है। इस खुदाई से जुड़े वैज्ञानिक ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि महिला की मौत उसके माथे की चोट की वजह से ही हुई।

अवशेष से हूबहू चेहरा बनाने के लिए फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया। इस पूरी प्रक्रिया की एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई है जिसे 3 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। 

Web Title: Scientists found the remains of a thousand-year-old woman, made a 'perfect face'

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे