चप्पल पहनकर स्कूल न आना छात्र को पड़ा भारी, हेडमास्टर ने की खूब पिटाई

By भाषा | Updated: December 4, 2018 02:21 IST2018-12-04T02:21:44+5:302018-12-04T02:21:44+5:30

पुलिस के मुताबिक छात्र के माता पिता ने स्कूल के हेडमास्टर पर चप्पल पहन कर स्कूल नहीं आने के पीछे की भावनाओं को नहीं समझने का आरोप लगाया है।

school headmaster punishes student for not wear footwear in tamilnadu | चप्पल पहनकर स्कूल न आना छात्र को पड़ा भारी, हेडमास्टर ने की खूब पिटाई

चप्पल पहनकर स्कूल न आना छात्र को पड़ा भारी, हेडमास्टर ने की खूब पिटाई

तमिलनाडु में रामेश्वरम के पास एक निजी स्कूल के हेडमास्टर ने चप्पल पहन कर स्कूल नहीं आने पर एक छात्र की कथित तौर पर पिटाई कर दी। 

बताया जाता है कि यह छात्र सबरीमला स्थित अयप्पा मंदिर की तीर्थयात्रा पर जाने के लिए व्रत कर रहा था। इसलिए, वह चप्पल पहन कर स्कूल नहीं गया था। 

इस घटना के बाद कुछ हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन किया।नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के माता-पिता ने इस घटना को लेकर शिक्षा विभाग में हेडमास्टर की शिकायत की है।

पुलिस के मुताबिक छात्र के माता पिता ने स्कूल के हेडमास्टर पर चप्पल पहन कर स्कूल नहीं आने के पीछे की भावनाओं को नहीं समझने का आरोप लगाया है।

वहीं, हेडमास्टर ने कहा कि स्कूल के नियम छात्रों को बगैर चप्पल पहने विद्यालय में प्रवेश करने की इजाजत नहीं देते हैं। वह सिर्फ नियमों का पालन कर रहे थे। 

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वे मामले की जांच जा कर रहे हैं। 

Web Title: school headmaster punishes student for not wear footwear in tamilnadu

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे