ब्यूटी कांटेस्ट से पहले सुंदर दिखाने के लिए कराई सर्जरी, प्रतियोगिता से 40 ऊंट कर दिए गए बाहर, मालिकों पर भारी जुर्माना भी लगा
By आजाद खान | Updated: December 11, 2021 14:14 IST2021-12-11T14:11:30+5:302021-12-11T14:14:23+5:30
प्रतियोगिता की कानूनी समिति के प्रवक्ता मारज़ौक अल-नाटो ने बताया कि देश में ऊंटों की यह अनोखी ब्यूटी कांटेस्ट हर साल आयोजित होती है। इस प्रतियोगिता को देखने और इसमें भाग लेने के लिए देशभर के हजारों लोग मौजूद रहते हैं।

ब्यूटी कांटेस्ट से पहले सुंदर दिखाने के लिए कराई सर्जरी, प्रतियोगिता से 40 ऊंट कर दिए गए बाहर, मालिकों पर भारी जुर्माना भी लगा
विश्व: खाड़ी देश सऊदी अरब में चल रहे किंग अब्दुल अजीज कैमल फेस्टिव ऊंट सौंदर्य प्रतियोगिता में कुछ ऊंटों के बोटोक्स और दूसरे कास्मेटिक ट्रीटमेंट कराने पर कड़ी कार्रवाई की गई है। अपने ऊंटों को प्रतियोगिता में जीत दिलाने के लिए उनके मालिकों ने ऊंटों को केमिकल ट्रीटमेंट और सर्जरी कराकर उन्हें और सुंदर दिखाने की कोशिश की। इसकी वजह से 40 से ज्यादा ऊंटों को अयोग्य घोषित कर प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऊंटों की यह अनोखी ब्यूटी कांटेस्ट हर साल आयोजित होती है।
अलग-अलग अपराध के लिए अलग-अलग जुर्माना
सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक केमिकल ट्रीटमेंट और सर्जरी कराना प्रतियोगिता के नियमों के खिलाफ है। लिहाजा ये ऊंट अब प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगे। इतना ही नहीं नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में इन ऊंटों के मालिकों पर भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है। यह जुर्माना अलग-अलग स्तर के ट्रीटमेंट के लिए अलग-अलग है।
प्रतियोगिता से पहले प्रजनकों से छेड़छाड़ है गलत
फिलर्स, बोटॉक्स या हार्मोन इंजेक्शन लगाने के लिए प्रति ऊंट 100,000 रियाल तक का जुर्माना हो सकता है, जबकि ब्रेडिंग, पूंछ काटने या ऊंटों को डाई करने पर उन पर 30,000 रियाल का जुर्माना लगाया जा सकता है। प्रतियोगिता की कानूनी समिति के प्रवक्ता मारज़ौक अल-नाटो ने कहा कि प्रजनकों से छेड़छाड़ करना अपराध है।