'केवल 20 लाख करोड़, GDP का 50% दीजिए मोदी जी', कांग्रेस की मांग पर बोले संबित पात्रा, इतना तो 'गांधी परिवार' घोटाले में ''लूट'' लेता था

By पल्लवी कुमारी | Published: May 13, 2020 07:59 AM2020-05-13T07:59:39+5:302020-05-13T08:00:35+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई की रात कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की। 

sambit patra Hits back on congress Says why only 20 lakh crore 10% of GDP we want 50% of GDP | 'केवल 20 लाख करोड़, GDP का 50% दीजिए मोदी जी', कांग्रेस की मांग पर बोले संबित पात्रा, इतना तो 'गांधी परिवार' घोटाले में ''लूट'' लेता था

Sambit Patra (File Photo) BJP National Spokesperson

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा है कि लॉकडाउन-4 पूरी तरह नए रंग-रूप और नए नियमों वाला होगा। । लॉकडाउन-4 पर गृह मंत्रालयक की ओर 18 मई के पहले ब्यौरा जारी किया जाएगा।  

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी से पस्त पड़ी अर्थव्यवस्था में नई जान डालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार(12 मई) की रात को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। वित्तीय पैकेज के बारे में पीएम मोदी ने कहा, सरकार के हाल के निर्णय, रिजर्व बैंक की घोषणाओं को मिलाकर यह पैकेज करीब 20 लाख करोड़ रुपये का होगा जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग 10 प्रतिशत है। इसका ब्योरा  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दिया जाएगा। पीएम मोदी द्वारा इस वित्तीय पैकेज के ऐलान के बाद विपक्षी पार्टियों ने इसे एक जुमला बताया है। सोशल मीडिया पर इस वित्तीय पैकेज को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता में ट्विटर वॉर हुआ। 

मध्य प्रदेश कांग्रेस का अधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी के ऐलान के बाद ट्वीट किया गया, ''केवल 20 लाख करोड़..? मोदी जी, ये महामारी है,सब कुछ चौपट हो चुका है। जीडीपी का केवल 10% नहीं, कम से कम जीडीपी का 50% तो दीजिए।''

कांग्रेस के इस ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, केवल 20 लाख करोड़! छी ...इतना तो गांधी परिवार ऐसे ही घोटाले कर के “लूट” लेता था ...इतने में हमारा क्या होगा!! हम्म इनको पूरा टकसाल चाहिए ...। 

कांग्रेस ने पीएम मोदी के ऐलान के बाद कहा- प्रधानमंत्री ने 'हेडलाइन' दी, कोई 'हेल्पलाइन' नहीं दी

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को की गई 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद कहा कि मोदी ने मीडिया को सिर्फ ‘हेडलाइन’ दी, लेकिन प्रवासी श्रमिकों के लिए कोई ‘हेल्पलाइन’ नहीं दी और उनमें संवेदनशीलता की कमी देखकर देश निराश हुआ है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा कोरे पन्ने की तरह है और जब ब्यौरा सामने आएगा तो देश और कांग्रेस प्रतिक्रिया देंगे।

 उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अपने घर जा रहे प्रवासी कामगारों की दिल दहला देने वाली मानवीय त्रासदी को करुणा और अपनेपन से देखने तथा मजदूरों की सुरक्षित वापसी की जरूरत है। लाखों प्रवासी श्रमिकों के प्रति आपमें संवेदनशीलता की कमी और उनकी तकलीफों को दूर करने में आपकी नाकामी से भारत बहुत ज्यादा निराश हुआ है।’’

Web Title: sambit patra Hits back on congress Says why only 20 lakh crore 10% of GDP we want 50% of GDP

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे