Sambhal News: भीषण गर्मी में चारों तरफ आग जलाकर तपस्या कर रहे थे 70 वर्षीय पागल बाबा, लेकिन होनी को कुछ और मंजूर!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 27, 2024 11:01 AM2024-05-27T11:01:26+5:302024-05-27T11:02:05+5:30

Sambhal News: पागल बाबा की रविवार को अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें जिला अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

Sambhal News kamli wale 70-year old pagal baba performing tapasya died doing penance lighting fires all around scorching heat up police | Sambhal News: भीषण गर्मी में चारों तरफ आग जलाकर तपस्या कर रहे थे 70 वर्षीय पागल बाबा, लेकिन होनी को कुछ और मंजूर!

file photo

Highlightsस्थानीय लोगों के मुताबिक पागल बाबा अपने चारों तरफ आग जलाकर तपस्या कर रहे थे। मृत्यु संभवतः गर्मी की वजह से हुई है। 23 बार अलग-अलग स्थानों पर इसी तरह की तपस्या कर चुके थे।

Sambhal News: संभल के केला देवी क्षेत्र में 'विश्व शांति और नशा मुक्ति' के लिए अपने चारों तरफ आग जलाकर तपस्या कर रहे 70 वर्षीय पागल बाबा की तबीयत खराब होने के बाद मृत्यु हो गई। संभल के उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने रविवार को एक बयान में बताया कि अमेठी के रहने वाले कमली वाले पागल बाबा के नाम से मशहूर बाबा केला देवी थाना क्षेत्र के बेनीपुर में पंचाग्नि तपस्या कर रहे थे। उनकी तपस्या 23 मई से 27 मई तक होनी थी। उन्होंने इसके लिए प्रशासन से मंजूरी भी ली थी। मिश्रा ने बताया कि पागल बाबा की रविवार को अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें जिला अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक पागल बाबा अपने चारों तरफ आग जलाकर तपस्या कर रहे थे। उनकी मृत्यु संभवतः गर्मी की वजह से हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबा विश्व शांति और नशा मुक्ति के लिए यह तपस्या कर रहे थे। पागल बाबा इससे पहले 23 बार अलग-अलग स्थानों पर इसी तरह की तपस्या कर चुके थे।

Web Title: Sambhal News kamli wale 70-year old pagal baba performing tapasya died doing penance lighting fires all around scorching heat up police

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे