समस्तीपुरः शिक्षक का अनोखा अंदाज, गाने के जरिए भीषण गर्मी और लू से बचने का दें रहे सलाह, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Published: April 30, 2022 06:25 PM2022-04-30T18:25:34+5:302022-04-30T18:27:27+5:30

वीडियो शिक्षक वैद्यनाथ रजक ने ’बॉलीवुड के गाना, जब दिल न लगे दिलदार' की तर्ज पर एक गाना बनाया और बच्चों को लू से बचने की उपाय बता रहे हैं.

Samastipur Teacher Vaidyanath Rajak Unique style teaching children heat singing two bottles water see video | समस्तीपुरः शिक्षक का अनोखा अंदाज, गाने के जरिए भीषण गर्मी और लू से बचने का दें रहे सलाह, देखें वीडियो

आपदा के समय कैसे बचा जाए इसे लेकर ये बच्चों को प्रशिक्षित करते हैं.

Highlights भीषण गर्मी और लू से बचने का पाठ पढ़ा रहे हैं. यह प्रयोग शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है.पढ़ाने के तौर-तरीकों को लेकर वैद्यनाथ काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.

पटनाः भीषण गर्मी और लू की चपेट में आकर झुलस रहे बिहार के समस्तीपुर जिले के एक शिक्षक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गानों के माध्यम से शिक्षक बच्चों को लू से बचने का उपाय बता रहे हैं.

 

जिले के हसनपुर के मालदाह प्राथमिक कन्या विद्यालय के शिक्षक वैद्यनाथ रजक पानी की दो बोतल गले में लटकाकर और हाथ में छाता लेकर बच्चों को गाने के जरिये इस भीषण गर्मी और लू से बचने का पाठ पढ़ा रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो शिक्षक वैद्यनाथ रजक ने ’बॉलीवुड के गाना, जब दिल न लगे दिलदार' की तर्ज पर एक गाना बनाया और बच्चों को लू से बचने की उपाय बता रहे हैं.

वैद्यनाथ रजक जो गाना बच्चों को सुना रहे हैं उसके बोल कुछ इस प्रकार हैं... ना जाना ना जाना..जब धूप रहे खूब तेज..तब बाहर ना जाना..खुद को रखना घर में सहेज..बाहर मत जाना. रजक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इनका यह प्रयोग शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है.

अपने पढ़ाने के तौर-तरीकों को लेकर वैद्यनाथ काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. आपदा के समय कैसे बचा जाए इसे लेकर ये बच्चों को प्रशिक्षित करते हैं. वह बच्चों को समझा रहे हैं कि धूप में छाता लेकर चलना है और खूब पानी भी पीना है. नॉनवेज नही खाने के साथ बाहर नहीं जाने की भी सलाह दी गई.

साथ ही बच्चों को भूखे पेट स्कूल न आने से लेकर चेहरा ढंकने और नींबू पानी पीने की बात भी गाने के जरिए समझाई गई है. शिक्षक खुद गीत गाकर के बच्चे को लू से बचने के उपाय बता रहे हैं और बच्चे भी खूब आनंद ले कर समझ रहे हैं.

वही दूसरी वीडियो में आपदा के समय कैसे सुरक्षित रहें, जिसको लेकर प्रत्येक शनिवार को निश्चित तौर पर आपदा से संबंधित विषय पर जानकारी दी जाती है. बताया जाता है कि शिक्षक वैद्यनाथ रजक पहली बार तब चर्चा में आए थे, जब उनका जमीन पर पढ़ाने के तौर तरीके से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था.

Web Title: Samastipur Teacher Vaidyanath Rajak Unique style teaching children heat singing two bottles water see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे