VIDEO: दिल्ली के सदर बाजार का बुरा हाल, दिवाली खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़, महिलाओं संग धक्का-मुक्की, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: October 18, 2024 14:30 IST2024-10-18T14:30:58+5:302024-10-18T14:30:58+5:30
Sadar Bazar Viral Video: दिवाली से पहले सदर बाजार में लोगों की भारी भीड़, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

photo credit: pti
HighlightsSadar Bazar Viral Video: दिल्ली के सदर बाजार का वीडियो हुआ वायरलDelhi Sadar Bazar Video: दिल्ली के सदर बाजार में भारी भीड़, देखें वीडियो
Sadar Bazar Viral Video: त्योहारों का सीजन आते ही बाजारों में भारी-भीड़ देखने को मिल रही है, ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें दिल्ली के सदर बाजार में भारी भीड़ नजर आ रही है। 1 मिनट 39 सेकंड के इस वीडियो में आप 42 सेकंड पर देख सकते हैं की सदर बाजार में पैर रखने की भी जगह नहीं है और लोग एक दूसरे को धक्का देकर आगे निकलने में लगे हुए हैं। वहीं स्ट्रीट वेंडर्स का भी बुरा हाल है लोग उनके सामन पर पैर रख रहे हैं, ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @PTI_News के पेज से अपलोड किया गया है।
VIDEO | Delhi's Sadar Bazar is witnessing huge rush of people ahead of Diwali.#Diwalipic.twitter.com/f5Npq88qRw
— Press Trust of India (@PTI_News) October 16, 2024