रोहित सरदाना ने तेज प्रताप यादव के बांसुरी बजाते वीडियो पर कहा-भाई में स्वैग है, यूजर्स बोले-इस पर भी दंगल करवा दो और क्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 21, 2020 05:56 PM2020-02-21T17:56:28+5:302020-02-21T17:56:28+5:30

वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना 'दंगल' कार्यक्रम आयोजित करते हैं.

rohit sardana comment on RJD leader tej pratap yadav flute video | रोहित सरदाना ने तेज प्रताप यादव के बांसुरी बजाते वीडियो पर कहा-भाई में स्वैग है, यूजर्स बोले-इस पर भी दंगल करवा दो और क्या

वैशाली में तेज प्रताप यादव बांसुरी बजाते हुए.

Highlights20 फरवरी को तेज प्रताप यादव ने वैशाली जिले में आयोजित जनसभा में बांसुरी बजाया था.तेज प्रताप यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं.

आरजेडी लीडर तेज प्रताप यादव का बांसुरी बजाते हुए वीडियो वायरल है। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को ट्वीट किया है। इस वीडियो को री-ट्वीट करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना ने लिखा, भाई में स्वैग है। रोहित सरदाना के ट्वीट पर यूजर्स तरह-तरह का कमेंट कर रहे हैं। 

जानिए पूरा मामला

21 फरवरी को देश भर में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। महाशिवरात्रि का त्योहार मनाने के लिए एक दिन पहले ही तेज प्रताप यादव वैशाली पहुंचे। तेज प्रताप यादव ने खुद ट्वीट किया, महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या वैशाली जिले के गंगाजल गांव में नव-निर्मित मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठान व 5 दिवसीय यज्ञ समारोह में भाग लिया। अपार भीड़ देख, संबोधन करने से खुद को रोकने में असमर्थ रहा। तमाम जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद अथाह प्रेम व सम्मान के लिए। इसके अलावा तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामना भी दी।   

लुक्स की वजह से वायरल रहते हैं तेज प्रताप यादव

बिहार में महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेज प्रताप यादव को स्वास्थ्य मंत्री बनाया था। तेज प्रताप यादव अपने लुक्स की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कभी वह कृष्ण के रूप में दिखते हैं तो कभी शिव के रूप में। मजेदार बात है कि पहले तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर बांसुरी बजाते हुए अपना वीडियो नहीं डाला था। उन्होंने एएनआई के ट्वीट को ही री-ट्वीट किया। 

जानें इस बार शिवयोग का मुर्हूत 

महाशिवरात्रि 2020 में शिवयोग का आरंभ 21 फरवरी की दोपहर एक बजकर 32 मिनट से शुरू हो गया है। 22 फरवरी की दोपहर 03 बजकर 31 मिनट पर यह योग समाप्त होगा।

Web Title: rohit sardana comment on RJD leader tej pratap yadav flute video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे