श्रीकृष्ण के अवतार में दिखे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, तेजप्रताप ने फेसबुक पर पोस्ट डाला, वायरल

By एस पी सिन्हा | Updated: September 1, 2021 17:59 IST2021-09-01T17:58:09+5:302021-09-01T17:59:29+5:30

श्रीकृष्ण के अवतार में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव बकायदा पैजमा-कुर्ता पहनकर पैर पर पैर चढ़ाकर बैठे हुए हैं.

RJD chief Lalu Prasad Yadav seen avatar of Shri Krishna sudarshan chakra Tej Pratap posted on Facebook Viral | श्रीकृष्ण के अवतार में दिखे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, तेजप्रताप ने फेसबुक पर पोस्ट डाला, वायरल

इससे पहले कई बार लालू यादव के कार्टून बनाये गए हैं.

Highlightsमूर्ति में लालू प्रसाद के गले में तीन माला दिख रही हैं.लालू प्रसाद यादव पैर पर पैर चढ़ाकर अपने अंदाज में बैठे हैं.एक हाथ में चक्र है जबकि दूसरे हाथ में बांसुरी है.

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव इन दिनों भगवान श्रीकृष्ण के अवतार में पेश किये जाने लगे हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीर उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने फेसबुक पर पोस्ट की है.

पहले भी लालू यादव अपने अपने श्रीकृष्ण का वंशज बताते आए हैं. गाय के प्रति उनका लगाव भी देखा जाता रहा है. श्रीकृष्ण के अवतार में लालू यादव बकायदा पैजमा-कुर्ता पहनकर पैर पर पैर चढ़ाकर बैठे हुए हैं. उनके एक हाथ में चक्र है जबकि दूसरे हाथ में बांसुरी है. मूर्ति में लालू प्रसाद के गले में तीन माला दिख रही हैं. लालू प्रसाद यादव पैर पर पैर चढ़ाकर अपने अंदाज में बैठे हैं.

लालू अपने पसंदीदा ड्रेस कुर्ता पायजामा में हैं. बालों का स्टाइल भी वही है. इसके साथ ही इस पोस्ट में लिखा है कि, “मेरा एक ही धर्म है और वो बड़े साहब लालू जी की विचारधारा को उन्हीं के अंदाज में जन-जन तक पहुंचाना. कृष्ण भक्तों द्वारा आदरणीय लालू जी की मूर्ति बनाकर जन्माष्टमी पर पूजा की”.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कई बार लालू यादव के कार्टून बनाये गए हैं. लेकिन, यह पहली बार है जब श्रीकृष्ण की तरह मूर्ति सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लालू यादव फिलहाल दिल्ली में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

वह अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के घर पर रुके हुए हैं. 10 दिनों बाद दिल्ली से पटना पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लालू यादव की तबीयत को लेकर कहा है कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और राजद प्रमुख जल्द पटना आ सकते हैं.

Web Title: RJD chief Lalu Prasad Yadav seen avatar of Shri Krishna sudarshan chakra Tej Pratap posted on Facebook Viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे