श्रीकृष्ण के अवतार में दिखे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, तेजप्रताप ने फेसबुक पर पोस्ट डाला, वायरल
By एस पी सिन्हा | Updated: September 1, 2021 17:59 IST2021-09-01T17:58:09+5:302021-09-01T17:59:29+5:30
श्रीकृष्ण के अवतार में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव बकायदा पैजमा-कुर्ता पहनकर पैर पर पैर चढ़ाकर बैठे हुए हैं.

इससे पहले कई बार लालू यादव के कार्टून बनाये गए हैं.
पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव इन दिनों भगवान श्रीकृष्ण के अवतार में पेश किये जाने लगे हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीर उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने फेसबुक पर पोस्ट की है.
पहले भी लालू यादव अपने अपने श्रीकृष्ण का वंशज बताते आए हैं. गाय के प्रति उनका लगाव भी देखा जाता रहा है. श्रीकृष्ण के अवतार में लालू यादव बकायदा पैजमा-कुर्ता पहनकर पैर पर पैर चढ़ाकर बैठे हुए हैं. उनके एक हाथ में चक्र है जबकि दूसरे हाथ में बांसुरी है. मूर्ति में लालू प्रसाद के गले में तीन माला दिख रही हैं. लालू प्रसाद यादव पैर पर पैर चढ़ाकर अपने अंदाज में बैठे हैं.
लालू अपने पसंदीदा ड्रेस कुर्ता पायजामा में हैं. बालों का स्टाइल भी वही है. इसके साथ ही इस पोस्ट में लिखा है कि, “मेरा एक ही धर्म है और वो बड़े साहब लालू जी की विचारधारा को उन्हीं के अंदाज में जन-जन तक पहुंचाना. कृष्ण भक्तों द्वारा आदरणीय लालू जी की मूर्ति बनाकर जन्माष्टमी पर पूजा की”.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कई बार लालू यादव के कार्टून बनाये गए हैं. लेकिन, यह पहली बार है जब श्रीकृष्ण की तरह मूर्ति सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लालू यादव फिलहाल दिल्ली में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
मेरे ईष्ट मेरे आराध्य,देवकीनंदन, महाराजाधिराज द्वारिकानाथ ,बालयोगी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर आप सभी को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं ! भगवान मुरलीमनोहर की सदैव कृपा आप पे बनी रहे 💐 pic.twitter.com/95zwymIpJS
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 29, 2021
वह अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के घर पर रुके हुए हैं. 10 दिनों बाद दिल्ली से पटना पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लालू यादव की तबीयत को लेकर कहा है कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और राजद प्रमुख जल्द पटना आ सकते हैं.
Tej Pratap Yadav की जन्माष्टमी: कृष्ण भक्ति में लीन तेज प्रताप...पिता को किया वीडियो कॉल@laluprasadrjd@TejYadav14@RJDforIndia#Janmashtami2021pic.twitter.com/xSxHVOP4Ey
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) August 30, 2021