हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ने दहेज के लिए बहू को घसीटा और पटका, वायरल हुआ वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 21, 2019 09:39 IST2019-09-21T09:39:39+5:302019-09-21T09:39:39+5:30

2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में राव अपने बेटे एन वशिष्ठ और पत्नी के साथ बहू सिंधू के साथ हाथापाई कर रहे हैं। वो उसे हाथ पकड़कर खींचते और सोफे पर धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Retired judge of high court dragged and punched daughter-in-law for dowry, video went viral | हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ने दहेज के लिए बहू को घसीटा और पटका, वायरल हुआ वीडियो

बहू को प्रताड़ित करते रिटायर्ड जज (सीसीटीवी फुटेज)

Highlightsपांच महीने पहले ही उनके खिलाफ प्रताड़ना और दहेज रोकथाम का मामला दर्ज कर लिया गया है।बहू का कहना है कि 20 अप्रैल को उसे इतना प्रताड़ित किया गया कि अस्पताल ले जाना पड़ा था।

मद्रास हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज एन. राम मोहन राव ने अपने बेटे और पत्नी के साथ मिलकर बहू को यातनाएं दी थी। इसका घटना का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आया और जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि पांच महीने पहले ही उनके खिलाफ प्रताड़ना और दहेज रोकथाम का मामला दर्ज कर लिया गया है।

वायरल वीडियो में 20 अप्रैल 2019 का टाइम स्पैम्प दिखाई दे रहा है। इसे राव की बहू एम सिंधू सरमा ने जारी किया है। 2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में राव अपने बेटे एन वशिष्ठ और पत्नी के साथ बहू सिंधू के साथ हाथापाई कर रहे हैं। वो उसे हाथ पकड़कर खींचते और सोफे पर धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो के अंत में सिंधू सरमा की बेटी भी कमरे में आकर मां को बचाने की कोशिश करती है लेकिन उसे दूसरी तरफ भेज दिया जाता है।

गौरतलब है कि 27 अप्रैल को सिंधू ने हैदराबाद पुलिस सेंट्रल क्राइम स्टेशन में अपने पति और सास पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। सिंधू का कहना था कि 20 अप्रैल को उसे इतना प्रताड़ित किया गया कि अस्पताल ले जाना पड़ा था। सिंधू के पिता ने बताया कि रिटायर्ड जज, उनके बेटे और पत्नी के खिलाफ 498ए, 323 आईपीसी और दहेज रोकथाम के सेक्शन 4 और 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सिंधू के पिता ने कहा कि जज ने खुद मेरी बेटी पर हमला किया। वो कई सालों से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। वो अपने बेटे का कॉन्स्ट्रक्शन बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा पैसे की मांग कर रहे हैं।

Web Title: Retired judge of high court dragged and punched daughter-in-law for dowry, video went viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे