VIDEO: टीवी पर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी महिला रिपोर्टर तभी अचानक गिर गया पुल, फिर जो हुआ जान उड़ जाएंगे आपके भी होश

By अमित कुमार | Updated: November 16, 2020 10:36 IST2020-11-16T09:35:02+5:302020-11-16T10:36:50+5:30

बाढ़ के हालात की रिपोर्टिंग करना बेहद मुश्किल काम होता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला रिपोर्टर की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

Reporter escapes bridge collapse by mere seconds. Watch shocking clip | VIDEO: टीवी पर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी महिला रिपोर्टर तभी अचानक गिर गया पुल, फिर जो हुआ जान उड़ जाएंगे आपके भी होश

(फोटो सोर्स- वीडियो का स्क्रीनशॉट)

Highlightsवीडियो में एक महिला रिपोर्टर पुल की रिपोर्टिंग कर रही होती है और तभी अचानक वो पुल गिर पड़ता है। उत्तरी कैरोलिना के अलेक्जेंडर काउंटी में बाढ़ के दौरान बनाई गई इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। 13 नवंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो क्लिप को 1000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।

प्राकृतिक आपदा के समय लाइ रिपोर्टिंग करना बेहद रिस्की काम होता है। कई बार रिपोर्ट्स को अच्छी स्टोरी के लिए जान की बाजी भी लगानी पड़ती है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला रिपोर्टर पुल की रिपोर्टिंग कर रही होती है और तभी अचानक वो पुल गिर पड़ता है। 

फॉक्स 46 नामक चैनल के लिए रिपोर्टिंग करने वाली एम्बर रॉबर्ट्स नामक महिला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना की एक क्लीप को शेयर किया है। एम्बर रॉबर्ट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रॉबर्ट्स एक टूटे हुए पुल को दिखाती हैं। कुछ सेकंड में ही पुल का एक हिस्सा अचानक ढह जाता है। रॉबर्ट्स को इस हादसे के दौरान बैकग्राउंड में चिल्लाते हुए सुना जा सकता है क्योंकि वह उस वक़्त पुल पर ही खड़ी थी। 

इसे किस्मत ही कहेंगे कि पुल के इतने करीब होने के बाद भी रॉबर्ट्स और उनका साथी सुरक्षित वहां से बाहर निकल आए। उत्तरी कैरोलिना के अलेक्जेंडर काउंटी में बाढ़ के दौरान बनाई गई इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। 13 नवंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो क्लिप को 1000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। अबतक 46,700  से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है। 

Web Title: Reporter escapes bridge collapse by mere seconds. Watch shocking clip

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे