क्या सच में बंद हो रहे हैं 2000 रुपये के नोट, RBI ने दिया यह जवाब 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 8, 2019 01:45 PM2019-10-08T13:45:02+5:302019-10-08T13:45:02+5:30

दावा किया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश के बाद एसबीआई छोटे-छोटे शहरों के एटीएम के 2000 रुपये के नोट रखने के स्लॉट (कैसेट) हटाए जा रहे हैं।

Rally RBI Plan to Scrapping Rs 2,000 Notes here is truth | क्या सच में बंद हो रहे हैं 2000 रुपये के नोट, RBI ने दिया यह जवाब 

क्या सच में बंद हो रहे हैं 2000 रुपये के नोट, RBI ने दिया यह जवाब 

Highlightsएटीएम में 2000 के स्लॉट की जगह बैंक 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के स्लॉट बढ़ा रही है। आरबीआई के अधिकारियों ने 2000 रुपये के नोट को बंद करने की खबर को सिर्फ एक अफवाह बताया है।

2000 रुपये के नोट के बंद होने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कई मीडिया हाउस ने इस खबर में दावा करते हुए लिखा है कि एटीएम से 2000 रुपये के नोटों को निकाला जा रहा है और इसकी शरुआत स्टेट बैंक इंडिया (SBI) ने कर दी है। 

पिछले एक-दो दिनों से यह खबर तेजी से वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश के बाद एसबीआई छोटे-छोटे शहरों के एटीएम के 2000 रुपये के नोट रखने के स्लॉट (कैसेट) हटाए जा रहे हैं। इस स्लॉट की जगह बैंक 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के स्लॉट बढ़ाया जा रहा है। 

इस खबर को लेकर एक टीवी चैनले की वेबसाइट ने दावा किया है उन्होंने आरबीआई के अधिकारियों से बात की। आरबीआई के अधिकारियों ने 2000 रुपये के नोट को बंद करने की खबर को सिर्फ एक अफवाह बताया है। आरबीआई के अधिकारियों ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि ऐसा कोई भी कदम आरबीआई नहीं उठा रही है। 

Web Title: Rally RBI Plan to Scrapping Rs 2,000 Notes here is truth

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे