राजस्थान: वकील ने अपनी मां को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

By भाषा | Updated: April 10, 2019 02:36 IST2019-04-10T02:36:39+5:302019-04-10T02:36:39+5:30

थानाधिकारी शीशराम मीणा ने मंगलवार को बताया कि नानूवाली बावड़ी निवासी आरोपी वकील सुरेश सैनी (35) ने गत पांच अप्रैल को अपनी सौतेली मां निर्मला देवी (53) के साथ मारपीट की थी।

Rajasthan: lawyer beaten her mother brutally, viral video | राजस्थान: वकील ने अपनी मां को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

राजस्थान: वकील ने अपनी मां को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

 राजस्थान के झुंझुनूं जिले के खेतडी थाना क्षेत्र में एक वकील द्वारा अपनी मां की पिटाई का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि घटना गत पांच अप्रैल है।

थानाधिकारी शीशराम मीणा ने मंगलवार को बताया कि नानूवाली बावड़ी निवासी आरोपी वकील सुरेश सैनी (35) ने गत पांच अप्रैल को अपनी सौतेली मां निर्मला देवी (53) के साथ मारपीट की थी। पीडित मां की शिकायत पर आरोपी वकील के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341, और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी वकील ने भी अपनी सौतेली मां के खिलाफ दुपहिया वाहन को तोडने का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी वकील और सौतली मां के बीच संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद पिछले पांच छह सालों से है और इस मामले की जांच की जा रही हैं। वीडियो में आरोपी वकील अपनी मां को खींचता हुआ और पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है, जिसमें मां को चीखते सुनाई दे रहा है। 

Web Title: Rajasthan: lawyer beaten her mother brutally, viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे