VIDEO: बीजेपी विधायक की नसीहत- नशे की नहीं, सोने की तस्करी करो, ये होगा फायदा

By पल्लवी कुमारी | Published: June 1, 2018 03:17 PM2018-06-01T15:17:09+5:302018-06-01T15:17:09+5:30

यह मामला जब मीडिया के सामने आया और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बीजेपी खेमे में हड़कंप मच गया।

Rajasthan bilara bjp mla arjun lal garg advice smuggle gold not drugs for easy bail | VIDEO: बीजेपी विधायक की नसीहत- नशे की नहीं, सोने की तस्करी करो, ये होगा फायदा

VIDEO: बीजेपी विधायक की नसीहत- नशे की नहीं, सोने की तस्करी करो, ये होगा फायदा

जोधपुर, 1 जून: राजस्थान बिलाड़ा से बीजेपी विधायक अर्जुन लाल गर्ग ने एक ऐसा विवादित बयान दे डाला है कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता को एक नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा,  नशे की तस्करी छोड़, सोने की तस्करी करो, आसानी से बेल मिल जाएगी। 

यह मामला जब मीडिया के सामने आया और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बीजेपी खेमे में हड़कंप मच गया। अर्जुन लाल गर्ग ने लोगों से कहा, नशीले पदार्थ की तस्करी के बजाए सोने की तस्करी करने पर आसानी से बेल मिल जाती है। यही नहीं, वह जनसभा में मौजूद लोगों से यह भी कहते हैं, 'सोने की तस्करी में पकड़े जाना गर्व वाली बात है।' 

PM मोदी ने सिंगापुर से और मजबूत किए रिश्ते, दोनों के बीच हुए कई अहम समझौतों

गर्ग ने यहां यह भी कहा कि वह इस बात से बहुत हैरान हैं कि बड़ी मात्रा में लोग नार्कोटिक ड्रग्स ऐंड साइकॉट्रॉपिक सब्स्टंसस एक्ट के तहत जोधपुर जेल में बंद हैं, उसमें ज्यादातर लोग देवासी थे। 

उन्होंने यहां यह भी कहा, नशे की तस्करी में देवासी समुदाय के लोगों ने बिश्नोई समुदाय के लोगों का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने फिर सलाह दी अगर आप कोई वाकई में अवैध व्यापार करना चाहते हैं तो सोने की तस्करपी कीजिए। दोनों की व्यापार में एक जैसा ही फायदा है लेकिन सोने की तस्करी में बेल जल्दी मिल जाएगी। हालांकि बाद में उन्होंने यह भी कहा कि अपराध कोई भी हो गैरकानूनी है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।

Web Title: Rajasthan bilara bjp mla arjun lal garg advice smuggle gold not drugs for easy bail

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे