जानें क्यों दौड़ते हुए संसद पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल, इंटरनेट पर छाई तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वाहवाही

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 4, 2019 16:49 IST2019-12-04T16:49:56+5:302019-12-04T16:49:56+5:30

गुजरात के बारदोली से सांसद प्रभु वसावा ने पीयूष गोयल की इन तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा, मंत्री आदरणीय पीयूष गोयल कैबिनेट मीटिंग की समाप्ति के बाद भागते हुए संसद में पहुंचे ताकि प्रश्न काल में देर ना हो जाए।

Railway Minister Piyush Goyal reaches Parliament while running picture goes viral Internet love | जानें क्यों दौड़ते हुए संसद पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल, इंटरनेट पर छाई तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वाहवाही

जानें क्यों दौड़ते हुए संसद पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल, इंटरनेट पर छाई तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वाहवाही

Highlightsकेंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की इस वायरल तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। गुजरात के बारदोली से सांसद प्रभु वसावा ने पीयूष गोयल की इन तस्वीरों को ट्वीट किया है।

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पीयूष गोयल संसद के बाहर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। संसद में शीतकालीन सत्र जारी है। इसी वजह से लोकसभा में पहुंचने में देरी ना हो जाए इसलिए पीयूष गोयल गाड़ी से उतरते ही संसद की ओर भागते हैं। गुजरात के बारदोली से सांसद प्रभु वसावा ने पीयूष गोयल की इन तस्वीरों को ट्वीट किया है। वायरल तस्वीर को शेयर कर उन्होंने लिखा, नव भारत के ऊर्जावान मंत्री आदरणीय पीयूष गोयल कैबिनेट मीटिंग की समाप्ति के बाद भागते हुए संसद में पहुंचे ताकि प्रश्न काल में देर ना हो जाए।

इस तस्वीर को शेयर कर लोग पीयूष गोयल की वाहवाही कर रहे हैं।

जहां कुछ लोग ट्विटर पर मंत्री की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। उनमें से कुछ कमेंट ऐसे हैं...

बता दें कि बुधवार (4 दिसंबर) को ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक थी, जिसमें सभी मंत्रियों ने हिस्सा लिया था। लोकसभा में बुधवार को ही प्रश्न काल के दौरान रेलवे से जुड़े कई सवाल भी पूछे गए थे। लोकसभा में ही सवालों का जवाब देते वक्त पीयूष गोयल ने रेलवे में एफडीआई का आंकड़ा दिया है। हालांकि इस वायरल तस्वीर को पीयूष गोयल ने अपने अधिकारिक पेज पर शेयर नहीं किया है। 

Web Title: Railway Minister Piyush Goyal reaches Parliament while running picture goes viral Internet love

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे