अजगर ने हिरण को शिकार के लिए फंसाया तो शख्स मारने लगा डंडा, उसके बाद जो हुआ वह काफी चौंकाने वाला, देखें वायरल वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 3, 2020 15:46 IST2020-06-03T15:46:56+5:302020-06-03T15:46:56+5:30

अजगर और हिरण का ये वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि थाईलैंड का है। घटना पिछले हफ्ते की है। वीडियो को 1.5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है।

Python Strangling Deer horrifying video goes viral on social media thailand | अजगर ने हिरण को शिकार के लिए फंसाया तो शख्स मारने लगा डंडा, उसके बाद जो हुआ वह काफी चौंकाने वाला, देखें वायरल वीडियो

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर हैंडल Visit Arsaithamkul (@papakrab)

Highlights24-सेकेंड के वीडियो को ड्यूसिट जू के सहायक निर्देशक Visit Arsaithamkul द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है। ट्विटर पर मदद करने वाले शख्स की जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन साथ ही कई लोगों ने यह भी लिखा है कि ये बेहद खतरनाक है।

नई दिल्ली: अजगर और हिरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो काफी डरवना भी है और हैरान करने वाला भी। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सड़क किनारे एक अजगर शिकार के लिए हिरण को अपने आप में लपेट लेता है। हिरण अपने आप को काफी छुड़ाने की कोशिश करता है लेकिन वह अजगर की चंगुल से खुद को छुड़ा नहीं पाता है। इसी बीच एक शख्स दोनों को पेड़ की झाड़ियों और डंडों के सहारे मारने लगता है। अजगर सांप हिरण को छोड़ शख्स पर हमला करने लगता है। लेकिन उसके बाद भी शख्स नहीं रुकता है और उसको छड़ी से मारने लगा, जिसके बाद अजगर भाग निकला और हिरण भी दूसरी तरफ भागा। 

ये वायरल वीडियोथाईलैंड का है। बताया जा रहा है कि घटना पिछले हफ्ते की है। अजगर और हिरण को चिड़ियाघर में सड़क के किनारे देखा गया था। ये वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। 

24-सेकेंड के वीडियो को ड्यूसिट जू के सहायक निर्देशक Visit Arsaithamkul द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है। वीडियो पर 1.5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हैं। वीडियो को 30 मई को शेयर किया गया है। वीडियो पर 17 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं और 60 हजार से ज्यादा लोगों ने  रि-ट्वीट्स किए हैं। 

ट्विटर पर मदद करने वाले शख्स की जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन साथ ही कई लोगों ने यह भी लिखा है कि ये बेहद खतरनाक है। इस तरीके से हो सकता था कि अजगर शख्स पर हमला कर देता। ट्विटर पर कई लोगों ने ऐसा कुछ भी देखने पर एक्सपर्ट से मदद मांगने की सलाह दी है। 
 

Web Title: Python Strangling Deer horrifying video goes viral on social media thailand

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे