महाराष्ट्र: 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 में पिता-बेटे ने एक साथ दिया था एग्जाम, पढ़ाई छोड़ने के 30 साल बाद 43 वर्षिय बाप हुआ पास तो लड़का हुआ फेल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 19, 2022 04:25 PM2022-06-19T16:25:25+5:302022-06-19T16:32:14+5:30

10वीं की परीक्षा पास होने के बाद वाघमरे ने कहा, “मैं हमेशा से और पढ़ना चाहता था, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण पहले ऐसा नहीं कर सका।”

pune father bhaskar waghmare son duo give Maharashtra class 10 board exam 2022 together 43 yrs old dad passed son failed | महाराष्ट्र: 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 में पिता-बेटे ने एक साथ दिया था एग्जाम, पढ़ाई छोड़ने के 30 साल बाद 43 वर्षिय बाप हुआ पास तो लड़का हुआ फेल

महाराष्ट्र: 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 में पिता-बेटे ने एक साथ दिया था एग्जाम, पढ़ाई छोड़ने के 30 साल बाद 43 वर्षिय बाप हुआ पास तो लड़का हुआ फेल

Highlightsइस साल महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में बाप और बेटे ने एग्जाम दिया था।इस परीक्षा में बाप तो पास हो गया लेकिन बेटा पास नहीं हो पाया है। अपने बेटे के फेल होने पर वाघमरे को बहुत ही अफसोस है।

मुंबई: पुणे में रहने वाले 43 वर्षीय व्यक्ति और उसके बेटे ने इस साल महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा दी, जिसमें पिता तो पास हो गया, लेकिन बेटा सफल नहीं हो सका है। परिवार चलाने के लिए नौकरी करने की मजबूरी के चलते भास्कर वाघमरे ने सातवीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ दी थी और वह फिर से पढ़ाई शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित थे। 

30 वर्ष के अंतराल के बाद इस साल उन्होंने अपने बेटे के साथ परीक्षा दी थी जिसमें वे पास हो गए है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए थे। 

नौकरी करते हुए वाघमरे ने परीक्षा पास की है

पुणे शहर के बाबासाहेब आंबेडकर इलाके में रहने वाले वाघमरे निजी क्षेत्र में नौकरी करते हैं। पास होने के बाद उन्होंने शनिवार शाम पत्रकारों को बताया, “मैं हमेशा से और पढ़ना चाहता था, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण पहले ऐसा नहीं कर सका।” 

परीक्षा पास के बाद वह कोर्स कर ज्यादा कमाई कर पाएगा

वाघमरे ने आगे कहा, “कुछ समय से मैं दोबारा पढ़ाई शुरू करने और कोई कोर्स करने के लिए उत्सुक था, जिससे मुझे अधिक कमाई करने में मदद मिलेगी। इसलिए मैंने कक्षा 10 की परीक्षा में बैठने का फैसला किया था। मेरा बेटा भी इस साल परीक्षा दे रहा था और इससे मुझे मदद मिली।” 

बेटे के फेल होने पर क्या बोले वाघमरे

इस पर बोलते हुए वाघमरे ने कहा कि वह हर दिन पढ़ाई करते थे और काम के बाद परीक्षा की तैयारियों में जुट जाते थे। हालांकि, अब वह परीक्षा पास करके खुश हैं, लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि उनका बेटा दो विषयों में फेल हो गया। वाघमरे ने कहा, “मैं (कुछ विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए आयोजित) पूरक परीक्षा में अपने बेटे की मदद करूंगा। मुझे भरोसा है कि वह इन परीक्षाओं में पास हो जाएगा।” 
 

Web Title: pune father bhaskar waghmare son duo give Maharashtra class 10 board exam 2022 together 43 yrs old dad passed son failed

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे