पीएम मोदी ने बटरफ्लाई गार्डन में उड़ाई तितलियां, लोगों ने पूछा- आखिर इन्हे बैग में क्यों किया गया था कैद

By पल्लवी कुमारी | Published: September 17, 2019 10:24 AM2019-09-17T10:24:56+5:302019-09-17T10:40:00+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69 वर्ष के हो गए और इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

Prime Minister Narendra Modi Butterfly Garden in Kevadiya people ask why Butterfly in bag | पीएम मोदी ने बटरफ्लाई गार्डन में उड़ाई तितलियां, लोगों ने पूछा- आखिर इन्हे बैग में क्यों किया गया था कैद

पीएम मोदी ने बटरफ्लाई गार्डन में उड़ाई तितलियां, लोगों ने पूछा- आखिर इन्हे बैग में क्यों किया गया था कैद

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर 'स्टेचू ऑफ यूनिटी' का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नरेन्द्र मोदी का दिन आज बहुत व्यस्त है और वह अधिकतर समय गुजरात में रहेंगे। वह नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध जाएंगे और ‘‘नमामि नर्मदे’’ उत्सव की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी अपना जन्मदिन मनाने के लिए आज गुजरात के दौरे पर हैं। यहां वह अपनी मां हीराबेन से भी मिलने जाएंगे। अपने दिन के कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी नर्मदा जिले में केवड़िया स्थित बटरफ्लाई गार्डन का भी दौरा किया। जिस दौरान पीएम मोदी ने बैग में बंद तितलियों को आजाद किया। तितलियों को उड़ाते वक्त पीएम मोदी काफी मुस्कुरा रहे थे। जिसका वीडियो भी सामने आया है। केवड़िया में एक कार्यक्रम को भी पीएम मोदी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी के वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही कुछ लोगों ने तो उन्हें बधाई दी।

वहीं इस वीडियो पर कुछ लोग कमेंट करके पूछ रहे हैं कि आखिर इन तितलियों को बैग में बंद करके रखा ही क्यों गया था। 

पीएम मोदी के जन्मदिन का प्लान 

नरेन्द्र मोदी का दिन आज बहुत व्यस्त है और वह अधिकतर समय गुजरात में रहेंगे। वह नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध जाएंगे और ‘‘नमामि नर्मदे’’ उत्सव की शुरुआत करेंगे। नर्मदा का जल पहली बार अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा है। वह केवडिया में बांध स्थल पर जाने के बाद एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ और बांध के निकट जारी विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे। वह केवडिया के निकट गरुड़ेश्वर गांव में भगवान दत्तात्रेय मंदिर जा सकते हैं। मोदी ने पिछले साल अपने 68वें जन्मदिन पर अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में स्कूली बच्चों के साथ समय बिताया था और इसके बाद उन्होंने वहां काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रार्थना की थी।

English summary :
Prime Minister Narendra Modi celebrating his 69th birthday today. PM Narendra Modi is on tour to Gujarat today to celebrate his birthday. Here he will also visit his mother Hiraben. As per the schedule of his day, PM Modi also visited the Butterfly Garden at Kevadia in Narmada district.


Web Title: Prime Minister Narendra Modi Butterfly Garden in Kevadiya people ask why Butterfly in bag

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे