Pravasi Bharatiya Diwas 2023: अन्नपूर्णा पान भंडार पर रात 10 बजे विदेश मंत्री ने पान का लुत्फ उठाया, तस्वीरें वायरल

By मुकेश मिश्रा | Updated: January 8, 2023 19:00 IST2023-01-08T18:58:49+5:302023-01-08T19:00:06+5:30

Pravasi Bharatiya Diwas 2023: भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ एवं आजादी का अमृत काल मना रहा है। 17वां प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का आयोजन 8-10 जनवरी तक मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित किया जा रहा है।

Pravasi Bharatiya Diwas 2023 Foreign Minister s jaishankar enjoy Paan Annapurna Paan Bhandar 10 pm pictures viral | Pravasi Bharatiya Diwas 2023: अन्नपूर्णा पान भंडार पर रात 10 बजे विदेश मंत्री ने पान का लुत्फ उठाया, तस्वीरें वायरल

अन्नपूर्णा पान भंडार के संचालक ने बताया कि रात 10 बजे अपनी पान की दुकान पर जयशंकर को देखकर अत्यंत ही आश्चर्य हुआ।

Highlightsभारतीय समुदाय की महत्वपूर्ण भमिका होगी।करीब 70 देशों से 3500 लोगों ने पंजीकरण कराया है।सम्मेलन के पूर्ण सत्र में पांच सत्र होंगे।

इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वां प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का आयोजन 8-10 जनवरी तक किया जाएगा, जिसमें गुयाना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि तथा सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशिष्ट सम्मानित अतिथि होंगे।

इंदौर की 56 दुकानों को प्रवासी भारतीयों के लिए दुल्हन की तरह सजावट की गई है। देर रात तक दुकानें यहां पर उनके स्वागत के लिए खुली हुई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं अन्य गणमान्य नागरिक 56 दुकान स्थित अन्नपूर्णा पान भंडार पर पहुँचे। पान खाने के बाद जयशंकर ने पान की तारीफ करते हुए उसे  अनूठा बताया।

अन्नपूर्णा पान भंडार के संचालक ने बताया कि रात 10 बजे अपनी पान की दुकान पर जयशंकर को देखकर अत्यंत ही आश्चर्य हुआ। उन्होंने पान लगाने के लिए कहा। दुकान संचालक ने विदेश मंत्री को स्पेशल गुंडी पान बना कर खिलाया। जिसके स्वाद की सराहना करने से जयशंकर खुद को रोक नहीं पाए।

सज गया है इंदौर का फूड बाजारः

इंदौर मे 8 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में भाग लेने विभिन्न देशों से प्रवासी भारतीय  जुट रहे हैं। सभी अतिथि मालवा इंदौर  के व्यंजनों की परंपरा का आनंद भी ले रहे हैं। इंदौर के प्रसिद्ध सराफा एवं 56 दुकान पर प्रवासी भारतीयों के आगमन को लेकर अत्यंत ही उत्साहजनक वातावरण है।

लोगों ने अपनी दुकानें सजा रखी है स्वागत में होर्डिंग्स लगाए गये। विगत दिवस 7 जनवरी को भी यहां पर कई प्रवासी पहुँचे और इंदौर के दही बड़े, कचोरी, टिक्की, इंदौरी डोसा शिकंजी और जलेबी का आनंद लिया। गरमा गरम गरम गराडू भी लोगों की पसंद आ रहा है।

इंदौर के खानपान के लिए प्रसिद्ध 56 दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया है यहां के व्यापारी पलक पावडे बिछा कर प्रवासी भारतीयों का स्वागत करने के लिए आतुर है। 45 वर्षों से फालूदा, मटका कुल्फी और कोल्ड कॉफी की दुकान चला रहे हैं राकेश हसीजा कहते हैं कि हमारे यहाँ की आइसक्रीम फालूदा और मटका कुल्फी बहुत ही प्रसिद्ध है।

इसका अनूठा स्वाद प्रवासी भारतीयों के मुंह का स्वाद बढ़ाएगा। इसी तरह इंदौरी नमकीन की दुकान चलाने वाले  राकेश अग्रवाल भी प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए कम मिर्च मसाले का नमकीन तैयार करके उनका इंतजार कर रहे हैं। उनके यहाँ बनने वाला इंदौरी दोसा आकर्षण का केंद्र है।

यही नहीं चाट हाउस पर टिकिया, पाव भाजी, सिगड़ी दोसा और इसी तरह के चटपटे व्यंजन, गरमा गरम जलेबी, रबड़ी गुलाब जामुन मावा बाती, गाजर का हलवा और मूंग का हलवा  विशेष रूप से प्रवासी भारतीयों के लिए तैयार किया गया है। सराफा में स्वादिष्ट समोसे व कचोरी की दुकान, विजय चाट हाउस, शिकंजी की दुकान व जोशी के दही बड़े आदि दुकानों के संचालक भी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।

बेसब्री से अपने अतिथियों का सत्कार करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। राजवाड़ा दुल्हन की तरह सजा है राजवाड़े की पीछे गारमेंट एसोसिएशन एवं सराफा असोसिएशन की तरफ से स्वागत  द्वार निर्मित किए गए हैं। रोशनी कर प्रवासी भारतीयों को यह  एहसास करवाना चाहते हैं कि भले ही वे  हमसे दूर चले गए हो लेकिन भारत दिलो  में उनके लिए जगह बनी हुई है।

Web Title: Pravasi Bharatiya Diwas 2023 Foreign Minister s jaishankar enjoy Paan Annapurna Paan Bhandar 10 pm pictures viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे