पुलिस वाले ने महिला से कहा, "उतार दो इस बुर्के को, तुम्हारा खूबसूरत चेहरा इससे छुप रहा है", हुआ सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 24, 2024 12:27 PM2024-02-24T12:27:44+5:302024-02-24T12:33:46+5:30

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में तैनात पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने एक महिला से कहा कि तुम बुर्का उतार दो, तुम्हारा सुंदर चेहरा उससे छुप रहा है।

policeman told the woman wearing burqa, "Take off this burqa, your beautiful face is being hidden by it", suspended, know the whole matter | पुलिस वाले ने महिला से कहा, "उतार दो इस बुर्के को, तुम्हारा खूबसूरत चेहरा इससे छुप रहा है", हुआ सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपुलिसकर्मी ने एक महिला से कहा कि तुम बुर्का उतार दो, तुम्हारा सुंदर चेहरा उससे छुप रहा हैयह घटना चेन्नई की है, महिला पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया हैपुलिसकर्मी ने महिला से यह अभद्रता उस वक्त की, जब वो थाने एक शिकायत के सिलसिले में गई थी

चेन्नई: पुलिस पर जिम्मेदारी होती है कि वो कानून और व्यवस्था को संभाले और लोगों के लिए कानून का ऐसा बेखौफ माहौल दे, जिसमें सभी लोग कानून के दायरे में अपनी आजादी के साथ रह सकें लेकिन तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक पुलिस वाले ने ऐसी करतूत की, जिसे जानने के बाद लोग सकते में आ गये।

जी हां, बीते गुरुवार को चेन्नई में तैनात पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने एक महिला के सामने ऐसी मांग रही, जिसके कारण महिला शर्मसार हो गई और उसके द्वारा की गई शिकायत के आधार पर विभाग ने उस पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया।

समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार चेन्नई में एक हेड कांस्टेबल को गुरुवार को एक महिला को परेशान करने और उसे बुर्का हटाने के लिए कहने के आरोप में निलंबित कर दिया गया क्योंकि सस्पेंड हुए पुलिसकर्मी के मुताबिक बुर्के से महिला का "सुंदर चेहरा" छिप रहा था।

पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला के साथ पुलिसकर्मी ने उस समय अभद्र टिप्पणी की और अपमानजनक व्यवहार किया, जब वो वाहन चोरी की शिकायत को लेकर थाने में उससे मिलने के लिए गई थी।

घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि बीते 14 फरवरी को उसका दोपहिया वाहन लापता हो गया था, जिसके बाद उसने क्षेत्रीय थाने में वाहन के बाबत केस दर्ज कराया। उसके दो दिन बाद उसने पुलिस को बताया कि उसका वाहन पुडुपेट में देखा गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसका वाहन बरामद कर लिया।

लेकिन वाहन बरामद होने के बाद जैसे ही वह पुलिस थाने में उसे लेने गई, वहां पर उससे मिले हेड कांस्टेबल वेलमुरुगन ने कहा कि वह बरामद हुआ अपना स्कूटर लेने के लिए अदालत जाए। 

हेड कांस्टेबल वेलमुरुगन ने जैसे ही यह बात कही, ​​वह रोने लगी, तभी पुलिसवाले ने उससे कहा कि वह रोते हुए भी सुंदर लग रही थी, इसलिए अपना बुर्का हटा ले। हेड कांस्टेहल वेलमुरुगन ने उससे कहा कि अपने बुर्के को उतार दो, तुम्हारा खूबसूरत चेहरा इससे छुप रहा है। 

घटना के बाद महिला ने मामले में हेड कांस्टेबल वेलमुरुगन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता की शिकायत के आधार पर उसे सस्पेंड कर दिया। 

Web Title: policeman told the woman wearing burqa, "Take off this burqa, your beautiful face is being hidden by it", suspended, know the whole matter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे