पुलिसकर्मी ने बिना हाथों वाले भूखे बंदर को खुद खिलाया केला, वायरल हुआ वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 19, 2020 10:08 IST2020-04-18T12:30:58+5:302020-04-19T10:08:58+5:30

सोशल मीडिया पर कई लोगों के को छू लेने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिस वाले को बहुत ही धैर्य के साथ केले को धीरे-धीरे छीलकर एक ऐसे बंदर को खिलाते देखा जा सकता है। खास बात ये है कि बंदर के दोनों हाथ नहीं है, जिसके कारण पुलिसकर्मी उसे केला खिला रहा है।

Policeman Patiently Feeds Banana To Monkey With No Hands, Video Viral | पुलिसकर्मी ने बिना हाथों वाले भूखे बंदर को खुद खिलाया केला, वायरल हुआ वीडियो

देखिए दिल जीत लेने वाला वीडियो! (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिना हाथ वाले बंदर को एक पुलिस वाला बेहद प्यार से केला खिलाता हुआ नजर आता हैबेहद इमोशनल करने वाला वीडियो आ रहे तरह-तरह के रिएक्शन

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदत तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी बिना बिना हाथों वाले भूखे बंदर को केला खिलाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को बेहतरीन जवाब मिल रहा है। वहीं, लोग वीडियो को देखने के बाद पुलिसवाले की तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिना हाथों वाला बंदर पुलिस स्टेशन में आराम से बैठकर केला खा रहा है। एक पुलिसकर्मी बंदर को कुर्सी में बैठकर बहुत ही धैर्य के साथ केले को धीरे-धीरे छीलकर खिला रहा है। इस वीडियो को अब तक तकरीबन 88 हजार बार से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं। सबसे पहले तो आप देखिए वो वायरल वीडियो।

हालांकि, वीडियो में पुलिसवाले का चेहरा नहीं नजर आ रहा है क्योंकि उसने फेसमास्क पहना हुआ है। इस दौरान पुलिसकर्मी जहां एक ओर फोन पर बात करते हुए बंदर को केला खिला रहा है तो वहीं कोई अन्य व्यक्ति ये वीडियो बना रहा है।  फ़िलहाल, सोशल मीडिया पर पुलिसवाले की जमकर तारीफ़ की जा रही है। मगर ये मालूम नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कौन से पुलिस स्टेशन का है और ये पुलिसकर्मी कौन है। 

 

Web Title: Policeman Patiently Feeds Banana To Monkey With No Hands, Video Viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे