वायरल वीडियोः बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रहे शख्स को लात मार रहे पुलिसकर्मी, देखें, लोगों का फूटा गुस्सा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 3, 2022 05:54 PM2022-01-03T17:54:19+5:302022-01-03T18:03:32+5:30

पुलिस बर्बरता का एक और मामला सामने आया है। बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करने के लिए एक व्यक्ति को बार-बार लात मारते देखा गया। वीडियो अब वायरल हो गया है।

policeman Kerala kicks beats up passenger travelling without ticket on train video goes viral Kerala  | वायरल वीडियोः बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रहे शख्स को लात मार रहे पुलिसकर्मी, देखें, लोगों का फूटा गुस्सा

वीडियो में नजर आ रहा पुलिसकर्मी एएसआई है।

Highlightsघटना रविवार को मवेली एक्सप्रेस में हुई।यात्रियों के टिकट की जांच करने के लिए आगे बढ़े।एएसआई और पुलिस अधिकारी कन्नूर से ट्रेन में सवार हुए।

कन्नूरः प्रतिनियुक्ति पर तैनात केरल पुलिस के एक कर्मी का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उसे बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को बार-बार लात से मारते हुए देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद राज्य पुलिस की काफी आलोचना हो रही है।

एक यात्री द्वारा बनाए गए करीब 20 सेकेंड के इस वीडियो में ट्रेन के डिब्बे में दरवाजे के पास, नीचे बैठे एक व्यक्ति को पुलिसकर्मी द्वारा बार-बार लात मारे जाने के बाद घुटनों के बल बैठे देखा जा सकता है। घटना रविवार को मावेली एक्सप्रेस ट्रेन की है। वीडियो में नजर आ रहा पुलिसकर्मी एएसआई है।

वह और एक अन्य पुलिसकर्मी कन्नूर से ट्रेन में सवार हुए और यात्रियों की टिकट जांचने लगे। पीड़ित को उन्होंने टिकट नहीं होने के संदेह में पीटा और पुलिस का दावा है कि वह शराब के नशे में था। उसे वड़ाकरा में ट्रेन से उतार दिया गया। कन्नूर के पुलिस अधीक्षक पी. एलनगोवन ने सोमवार को मीडिया को बताया कि विशेष शाखा के एएसपी से इस मामले पर एक रिपोर्ट मांगी गई है।

अधिकारी ने बताया कि घटना में शामिल उक्त पुलिसकर्मी केरल रेलवे पुलिस में प्रतिनियुक्ति पर है। उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस भी घटना को लेकर जांच कर रही है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही केरल पुलिस की टीम ने नये साल के जश्न के लिए एक विदेशी नागरिक को, उसके द्वारा सरकारी शराब दुकान से खरीदी गई शराब की बोतलें खाली करने को मजबूर किया था।

इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया था। विदेशी नागरिक से जुड़े इस मामले में राज्य सरकार ने शनिवार को एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया। इस ताजा घटना के संबंध में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीसन ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि पुलिस हाथ से निकल गई है और सबसे निचले स्तर के कर्मियों को जिले में सत्तारूढ़ दल के लोग नियंत्रित कर रहे हैं, वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों के नियंत्रण में नहीं हैं। 

Web Title: policeman Kerala kicks beats up passenger travelling without ticket on train video goes viral Kerala 

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे