चालान से बचना है तो अपनाएं ये उपाये, पुलिस वाले ने दिये टिप्स, 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: September 23, 2019 03:28 PM2019-09-23T15:28:06+5:302019-09-23T15:28:06+5:30

मोटर वाहन संशोधित कानून-2019 के लागू हुये 23 दिन हो गये हैं। नये ट्रैफिक रूल्स के लागू होने के बाद से देश में कई लोगों के लाखों में चालान काटे गये हैं। देशवासी इस नियम के लागू होने के बाद से काफी आक्रोशित हैं।

Police explains how to lower hefty fines under amended Motor Vehicles Act 2019 video 10 million views viral | चालान से बचना है तो अपनाएं ये उपाये, पुलिस वाले ने दिये टिप्स, 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

चालान से बचना है तो अपनाएं ये उपाये, पुलिस वाले ने दिये टिप्स, 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

Highlightsवीडियो को शेयर कर लिखा गया है- 22000 हजार का चालान 400 में कैसे निपटाए। वीडियो में जो पुलिस दिखाई दे रहे हैं उनका नाम सुनील संधू है।

मोटर वाहन संशोधित कानून-2019 एक सितंबर 2019 से लागू किया गया है। नये ट्रैफिक नियम के लागू होने के बाद से देश में कई लोगों ने दस हजार से लेकर लाखों रुपये तक का चालान कट गया है। लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खुद एक पुलिस वाला चालान से बचने के टिप्स दे रहा है। इस वीडियो को दस मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। ये पुलिसकर्मी वीडियो में यह बता रहा है कि अगर आपका चालान बहुत ज्यादा कट गटा है तो उसे कैसे कम कराया जाए। 

वायरल वीडियो 15 मिनट का है। जिसे लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है। वीडियो में पुलिस बता रहा है कि कैसे 5 हजार के चालान को 100 रुपये में निपटाया जा सकता है। बता दें कि अगर गाड़ी चलाते समय लाइसेंस नहीं है तो आपका पांच हजार रुपये का चालान काटा जायेगा। इससे पहले यह रकम 500 थे। 

वीडियो में जो पुलिस दिखाई दे रहे हैं उनका नाम सुनील संधू है। उनका कहना है कि जागरुकता की कमी के कारण लोग हजारों और लाखों रुपये का फाइन दे रहे हैं। वीडियो में पहले सुनील संधू ने ट्रैफिक नियम के बारे में बताया। . उन्होंने कहा- 'लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन नहीं है तो 5 हजार रुपये।  पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है तो 10 जार रुपये। ऐसे ही उन्होंने चालान की पुरी लिस्ट सुनाई। 

उन्होंने कहा, अगर आप डॉक्यूमेंट्स घर में भूल गए हैं और चालान काट लिया गया है तो आप भारी चालान को भी कम कर 100 रुपये कर सकते हैं। चालान भरने के लिए आपको 15 दिनों का वक्त मिलता है। इन 15 दिनों में आप संबंधित विभाग में जाये और अपने घर में छूटे हुये कागजात दिखाये तो चालान कम करने का भी प्रावधान है।

देखें वीडियो 

Web Title: Police explains how to lower hefty fines under amended Motor Vehicles Act 2019 video 10 million views viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे