पीएम मोदी का दावा: 1977 में एयरपोर्ट पर चंद्रशेखर जी से मिला था; लोगों ने पूछा- आप उस वक्त चाय बेचते थे!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 27, 2019 08:00 AM2019-07-27T08:00:10+5:302019-07-27T09:36:11+5:30

24 जुलाई को पीएम मोदी पूर्व पीएम चंद्रशेखर आजाद पर लिखी एक पुस्तक का विमोचन करने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि वह 1977 में पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी मिले थे।

PM Narendra Modi Trolled over claim in 1977 met Chandrashekhar at Delhi airport | पीएम मोदी का दावा: 1977 में एयरपोर्ट पर चंद्रशेखर जी से मिला था; लोगों ने पूछा- आप उस वक्त चाय बेचते थे!

पीएम मोदी का दावा: 1977 में एयरपोर्ट पर चंद्रशेखर जी से मिला था; लोगों ने पूछा- आप उस वक्त चाय बेचते थे!

'हमारे रडार बादल में छिप जायेंगे', ये लाइन तो आपको याद ही होगी जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक टीवी चैनल को लेकर पाकिस्तान पर किए एयर स्ट्राइक को लेकर ऐसा दावा किया था। सोशल मीडिया पर अपने इस दावे को लेकर पीएम मोदी काफी ट्रोल हो गये थे। कुछ ऐसा ही फिर से पीएम मोदी के साथ हुआ है, जब वो अपने ही दिये बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

24 जुलाई को पीएम मोदी पूर्व पीएम चंद्रशेखर आजाद पर लिखी एक पुस्तक का विमोचन करने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा, ''1977 में पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी से दिल्ली एयरपोर्ट पर मिला था। मै भैरों सिंह शेखावत के साथ सफर कर रहा था। दोनों नेताओं की विचारधाराएं बिल्कुल विपरीत थीं, इसके बावजूद दोनों में घनिष्ठ मित्रता थी।''

पीएम मोदी का ये दावा कि वह 1977 में पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी मिले थे। लोगों को ये रास नहीं आया और सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछने लगे कि पीएम मोदी आपने तो कहा था कि आप उस वक्त चाय बेचते थे। तो फिर दिल्ली एयरपोर्ट पर कैसे पहुंचे। एक यूजर ने लिखा, 'लेकिन आप तो 1977 में चाय बेच रहे थे ना?’

 

 एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जन्म 1950 में, घर छोड़ा 1969 में और 8 साल बाद 1977 में आप विमान चढ़ गये थे। यह फकीरी है..’

एक यूजर ने लिखा, '1967 में हिमालय से लौटे फिर मठ में रहने लगे, 35 साल तक भिक्षा मांगकर खाए और इसी बीच, बचे हुए पैसे से हवाई जहाज में सफर कर रहे थे।एक फकीरी तो है'

देखें कुछ और ट्वीट 

Web Title: PM Narendra Modi Trolled over claim in 1977 met Chandrashekhar at Delhi airport

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे