लाइव न्यूज़ :

'चेहरा इतना चमकदार कैसे?', पीएम मोदी ने जवाब दिया- 'मेहनत करता हूं और उसी पसीने से मालिश करता हूं' देखें वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 24, 2020 16:29 IST

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020’ के 49 बाल विजेताओं के साथ बातचीत की। ये 49 पुरस्कृत बच्चे देश के विभिन्न राज्यों के हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल इस संबोधन का वीडियो भी शेयर किया है।दिल्ली में पीएम मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 के 49 बाल विजेताओं के साथ बातचीत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार(24 जनवरी) को विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बच्चों के कार्यो की सराहना की और कहा कि युवा साथियों के ऐसे साहसिक कार्यों के बारे में सुनने से उन्हें प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है। इस दौरान दिल्ली में पीएम मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 के 49 बाल विजेताओं के साथ बातचीत की। पीएम मोदी ने बातचीत में अपनी चमकदारा चेहरे का राज बताया। पीएम मोदी ने मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए बच्चों को पूछा, 'आप में से कौन लोग हैं जिनके शरीर से दिन में चार बार भरपूर पसीना आता है, फिर मौसम चाहे कोई भी हो, ठंडी और गर्मी हो?' पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा कोई बच्चा नहीं होना चाहिए जिन्हें दिन में चार बार पसीना ना आता हो।

इसी दौरान बातचीत में पीएम मोदी ने बताया, 'एक बार किसी ने बहुत सालों पहले मुझसे पूछा था कि आपके चेहरे पर इतना तेज क्यों है?  मैंने आसान सा जवाब देते हुए कहा, मेरे शरीर में इतना पसीना निकलता है, मेहनत करता हूं और मैं उसी पसीने से मालिश करता हूं। इसलिए चमक जाता है। 

पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल इस संबोधन का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो के 13 मिनट पर इस पूरे वाक्या को सुन सकते हैं। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020’ के 49 बाल विजेताओं के साथ बातचीत की। ये 49 पुरस्कृत बच्चे देश के विभिन्न राज्यों के हैं। जिनमें एक-एक पुरस्कृत बच्चा जम्मू कश्मीर, मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश का है। इन बच्चों ने कला एवं संस्कृति, नवाचार, प्रतिभा, समाज सेवा, खेल और बहादुरी जैसे क्षेत्रों में पुरस्कार प्राप्त किया है।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में इन बच्चों को 22 जनवरी को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020’ प्रदान किया। 

पीएम मोदी ने बच्चों से क्या-क्या कहा?

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘थोड़ी देर पहले जब आप सभी का परिचय हो रहा था, तब मैं सच में हैरान था। इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में जो प्रयास किए हैं और जो काम किया है वो अद्भुत है।’’

उन्होंने कहा कि आप अपने समाज के प्रति, राष्ट्र के प्रति और अपने कर्त्तव्यपालन के लिए जिस प्रकार से जागरूक हैं, यह देखकर गर्व होता है । प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आप सभी युवा साथियों के ऐसे साहसिक काम के बारे में जब भी सुनता हूं, आपसे बातचीत करता हूं, तो मुझे भी प्रेरणा मिलती है, ऊर्जा मिलती है।’’

उन्होंने कहा कि एक प्रकार से यह जिंदगी की शुरुआत है और आपने मुश्किल परिस्थितियों में साहस दिखाया और अलग-अलग क्षेत्रों नें उपलब्धियां प्राप्त की हैं । मोदी ने कहा, ‘‘मैंने लाल किले से कहा था - कर्तव्य पर बल। ज्यादातर हम अधिकार पर बल देते हैं। आप अपने समाज के प्रति, राष्ट्र के प्रति अपने कर्त्तव्यपालन के प्रति जिस प्रकार से जागरूक हैं, यह देखकर गर्व होता है ।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सब कहने को तो बहुत छोटी आयु के हैं, लेकिन आपने जो काम किया है, उसको करने की बात तो छोड़ दीजिए, उसे सोचने में भी बड़े-बड़े लोगों के पसीने छूट जाते हैं। उन्होंने कहा कि आप युवा साथियों के साहसिक कार्यों के बार में जब भी मैं सुनता हूं तो मुझे भी प्रेरणा मिलती है और आप जैसे बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए ही इन राष्ट्रीय पुरस्कारों का दायरा बढ़ाया गया है।

मोदी ने बच्चों से कहा कि आजादी के बाद इस देश में 33,000 पुलिस के जवान हम लोगों की सुरक्षा के लिए शहीद हुए हैं और उस पुलिस के प्रति आदर का भाव बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे समाज में एक बदलाव शुरू हो जाएगा और आप सभी को पुलिस स्मारक देखने जरूर जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई पुरस्कार अंतिम आयाम नहीं होता, एक प्रकार से ये जिंदगी की शुरुआत है। आपने मुश्किल परिस्थितियों में साहस दिखाया है और अलग-अलग क्षेत्रों नें उपलब्धियां प्राप्त की है।

 

टॅग्स :नरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो