पीएम मोदी की इन खास चीजों को खरीद सकते हैं आप लेकिन आज है आखिरी मौका, जानें क्या है प्रकिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 17, 2019 15:26 IST2019-10-17T15:26:19+5:302019-10-17T15:26:19+5:30

पीएम मोदी के गिफ्ट की नीलामी की खबर सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बना हुआ है। लोगों का कहना है कि पीएम मोदी की ये नई पहल सराहनीय है। इससे पहले जनवरी में भी पीएम मोदी ने अपने गिफ्ट की नीलामी की थी।

PM Narendra Modi online gift E-auction last days of bidding | पीएम मोदी की इन खास चीजों को खरीद सकते हैं आप लेकिन आज है आखिरी मौका, जानें क्या है प्रकिया

पीएम मोदी की इन खास चीजों को खरीद सकते हैं आप लेकिन आज है आखिरी मौका, जानें क्या है प्रकिया

Highlightsनीलामी से एकत्र धन को भी केन्द्र सरकार की गंगा सफाई की योजना 'नमामी गंगे' को भेजा जाएगा।नीलामी की न्यूनतम राशि 200 रुपए और अधिकतम राशि 2.5 लाख रुपए तक है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले 2700 से अधिक उपहारों की ऑनलाइन नीलामी की आज आखिरी दिन है। ये नीलामी 14 सितम्बर 2019 से शुरू की गई थी। जिसे 3 अक्टूबर तक चलाने का वक्त दिया गया था। लेकिन लोगों के उत्साह को देखते हुए इसे 17 अक्टूबर तक कर दिया गया था। अगर आप पीएम मोदी के गिफ्ट को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास आखिरी मौक है। संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया था कि कुल 2772 उपहारों की ऑनलाइन नीलामी की पिछले कई दिनों से चल रही है। मंत्री ने बताया कि इनकी न्यूनतम राशि 200 रुपए और अधिकतम राशि 2.5 लाख रुपए तक है। पीएम मोदी के गिफ्ट की नीलामी की खबर सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बना हुआ है। 

आप गिफ्ट की खरीदारी के लिए www.pmmementos.gov.in पर जा सकते हैं। नीलामी की प्रक्रिया आज(17 अक्टूबर)  शाम पांच बजे तक लागू हैं। 

 ये भारत सरकार की वेबसाइट है। इसको खोलते ही इसके पहले पेज पर आपको बोली लगाने का ऑप्शन दिखेगा। इन उपहारों में विभिन्न संगठनों और मुख्यमंत्रियों की ओर से प्रधानमंत्री को दिए गए कुल 2,772 उपहारों में पगड़ी, शॉल, चित्र, तलवारें आदि शामिल हैं। 

प्रधानमंत्री को मिले करीब 1800 उपहारों की नीलामी करीब एक पखवाड़े पहले ही की गई थी। यह नीलामी जनवरी में शुरू हुई थी।

नीलामी से एकत्रित हुई राशि को केन्द्र सरकार की गंगा सफाई की योजना 'नमामी गंगे' के लिए दिया जाएगा। इस बार होने वाली नीलामी से एकत्र धन को भी इसी परियोजना में भेजा जाएगा।
 

Web Title: PM Narendra Modi online gift E-auction last days of bidding

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे