पीएम नरेंद्र मोदी और छोटा राजन की तस्वीर वायरल! महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ा है मामला, जानें क्या है सच

By पल्लवी कुमारी | Published: October 10, 2019 12:38 PM2019-10-10T12:38:11+5:302019-10-10T12:38:11+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी और छोटा राजन की वायरल हो रही तस्वीर फर्जी है। ये फोटो तब वायरल की गई, जब छोटा राजन के भाई को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया।

PM Modi with Chhota Rajan fake photo viral, here is truth | पीएम नरेंद्र मोदी और छोटा राजन की तस्वीर वायरल! महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ा है मामला, जानें क्या है सच

तस्वीर स्त्रोत- सोशल मीडिया फेसबुक

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी और छोटा राजन की वायरल तस्वीर फर्जी है। इसको फोटोशॉप्ड करके बनाया गया है।छोटा राजन का भाई दीपक निकलजे को आरपीआई ने पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले जिले की फलटण सीट से टिकट दिया है। 

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अंडरवर्ल्ड डाउन छोटा राजन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा, पीएम नरेन्द्र मोदी ने छोटा राजन के भाई को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया था। वायरल तस्वीर को देवेंद्र वडेरा (Devender Wadera) ने फेसबुक पर शेयर किया है। तस्वीर में उपर नाम भी लिखा गया है, जिसमें नरेन्द्र मोदी, छोटा राजन और देवेंद्र फड़नवीस लिखा है। 

फेसबुक यूजर ने तस्वीर को शेयर कर लिखा है, पीएम मोदी जी ने दरियादिली दिखाई। अपने पुराने गरीब दोस्त छोटा राजन के भाई को विधान सभा की टिकट दी है। कृष्णा और सुदामा की दोस्ती अमर रहे। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी और छोटा राजन की वायरल हो रही तस्वीर फर्जी है। गूगल रिवर्स सर्च करने पर टाइम्स ऑफ इंडिया की 26 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई एक स्टोरी मिली, जिसमें रियल वाले तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। 

रियल वाली तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 1993 में अमेरिकी दौरे पर नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए सुरेश जनी। 

क्या सच में छोटा राजन के भाई को मिला है टिकट 

3 अक्टूबर, 2019 को टाइम्स ऑफ इंडिया में एक खबर छपी है, जिसमें लिखा गया है कि छोटा राजन के भाई को बीजेपी-शिवसेना की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) ने टिकट दिया है।

छोटा राजन का भाई दीपक निकलजे को आरपीआई ने पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले जिले की फलटण सीट से टिकट दिया है। 
 

Web Title: PM Modi with Chhota Rajan fake photo viral, here is truth

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे