पीएम मोदी ने रोंगाली बीहू के मौके पर ऐसा बजाया ढोल की केंद्रीय मंत्री जोर-जोर से बचाने लगे तालियां, देखें Video

By रुस्तम राणा | Published: April 23, 2022 09:41 PM2022-04-23T21:41:05+5:302022-04-23T21:57:32+5:30

पीएम मोदी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के आवास पर रोंगाली बिहू के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए कई संगीत वाद्ययंत्रों पर हाथ आजमाते दिखे।

PM Modi tries his hand at multiple musical instruments as he participates in a program organized on the occasion of Rongali Bihu Watch Video | पीएम मोदी ने रोंगाली बीहू के मौके पर ऐसा बजाया ढोल की केंद्रीय मंत्री जोर-जोर से बचाने लगे तालियां, देखें Video

पीएम मोदी ने रोंगाली बीहू के मौके पर ऐसा बजाया ढोल की केंद्रीय मंत्री जोर-जोर से बचाने लगे तालियां, देखें Video

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर अपनी कला का जौहर दिखाते रहे हैं। शनिवार को उन्होंने और रोंगाली बिहू के मौके पर ढोल और अन्य वाद्य यंत्रों पर हाथ आजमाते हुए नजर आए।

दरअसल, पीएम मोदी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के आवास पर रोंगाली बिहू के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए कई संगीत वाद्ययंत्रों पर हाथ आजमाते दिखे। इससे पहले भी वे कई मौकों पर इस तरह की कला पेश कर चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने लोक सांस्कृतिक नृत्य का आनंद लिया। साथ ही वे खुद भी उसमें मग्न होते हुए दिखाई दिए।

कई मौकों में ऐसे ही हाथ आजमाते देखे गए हैं पीएम मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में पूजा के दौरान दोनों हाथों से डमरू बजाया था। वे कई वाद्य यंत्र बजाते हुए नजर आ चुके हैं। इसी साल की शुरूआत में उन्होंने मणिपुर-त्रिपुरा के दौरे पर खास ढोल बजाते हुए नजर आए थे। वहीं साल 2014 में उन्होंने अपने जापान दौरे पर जापानी ड्रम भी बजाया था। इसके अलावा तंजानिया में भी उन्होंने वहां का खास वाद्ययंत्र बजाया था।

रोंगाली बिहू असमी नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक

बोहाग बिहू असम में मनाया जाना वाला एक प्रमुख त्योहार है। इसे रोंगाली बिहू या हत बिहू भी कहते हैं। यह असमी नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। असम में इस त्योहार के दौरान कई खेलों का भी आयोजन किया जाता है। असम के लोग इस त्योहार में रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं। अपने पड़ोसियों एवं रिश्तेदारों को मिठाइयां और खास पकवान बांटते हैं।

Web Title: PM Modi tries his hand at multiple musical instruments as he participates in a program organized on the occasion of Rongali Bihu Watch Video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे